सिंगल विलेज स्कीम कार्य में लापरवाही बरतने एवं 31 मार्च तक कार्य पूर्ण ना होने पर अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी
उज्जैन- बैठक में प्रमुख सचिव श्री नरहरि ने एकल ग्राम योजना के सभी कार्य कैंपेन मॉड पर करने के निर्देश दिए। बैठक में सिंगल विलेज एवं मल्टी विलेज स्कीम अंतर्गत रोड रेस्टोरेशन के कार्य गुणवत्ता पूर्वक तरीके से मापदंडों अनुसार पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। साथ ही रोड रेस्टोरेशन के कार्यो के पूर्ण होने पर ही नए कार्य शुरू करने के आदेश दिए गए। ठेकेदारों को कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र कार्य की गुणवत्ता जांच के बाद हो जारी करने के निर्देश दिए। एकल ग्राम योजना एवं अन्य योजनाओं में प्रदाय किए जा रहे पेयजल पूर्ण रूप से शुद्ध हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। एकल मिशन योजना अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रतिदिन उपलब्ध कराने के लक्ष्य पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए जिससे ग्रामों में डायरिया के प्रकरणों में कमी लाई जा सके। बैठक में जानकारी दी गई कि जल जीवन मिशन अंतर्गत योजनाओं के संचालन में आने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए शीघ्र ही सरकार द्वारा पॉलिसी लाई जा रही है। प्रमुख सचिव श्री पी नरहरि की अध्यक्षता में आज दोपहर जल जीवन मिशन की तीसरी संभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उज्जैन संभाग द्वारा 26 नवंबर 2024 से 27 फरवरी 2025 तक 12073 एकल ग्राम योजना (सिंगल विलेज स्कीम) में एफएचटीसी कनेक्शन पूर्ण करने पर शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशानुसार बैठक में संभाग में शेष 26,364 एफएचटीसी कनेक्शन 31 मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।