top header advertisement
Home - उज्जैन << केन्द्र तकनीकी प्रदृर्शनी एवं वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित

केन्द्र तकनीकी प्रदृर्शनी एवं वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित


उज्जैन- राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विष्वविद्यालय, ग्वालियर, फार्म टेक इंडिया एवं किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग द्वारा दिनांक 21-24 फरवरी 2025 तक अखिल भारतीय कृषि औद्यौगिक प्रदर्षनी एवं किसान मेला 2025 का सफल आयोजन किया गया। वर्णित प्रदर्षन अंतर्गत केन्द्र द्वारा विविध तकनीकियों को समाहित कर प्रदर्षित किया गया साथ ही केन्द्र के प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. अषोक कुमार दीक्षित द्वारा समन्वित पोषक तत्व विषय पर व्याख्यान दिया जाकर कृषकों को लाभंावित किया गया । कृषि मेले में विष्वविद्यालय द्वारा गठित मूल्यांकन समिति द्वारा केन्द्र की प्रदर्षनी को द्वितीय पुरस्कार के लिए चयनित किया जाकर माननीय कुलपति महोदय राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विष्वविद्यालय, ग्वालियर एवं माननीय कुलपति रानी लक्ष्मी बाई केन्द्रीय कृषि विष्वविद्यालय, झांसी एवं अन्य सम्मानीय अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र एवं मोमेटों के द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मान केन्द्र के प्रमुख डॉ. ए.के दीक्षित, डॉ. रेखा तिवारी, श्री एच.आर जाटव एवं डॉ. सविता कुमारी द्वारा प्राप्त किया गया। साथ ही डॉ. सविता कुमारी तकनीकी अधिकारी को जिले में उद्यानिकी फसल आलू के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए के द्वितीय पुरस्कार अंतर्गत प्रमाण पत्र एवं मोमेंटों के द्वारा नवाजा गया। इसी कडी में लहसुन के क्षेत्र में भी जिले को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। कृषि मेले में उज्जैन जिले के लगभग 145 किसानों द्वारा भागीदारी की जाकर तकनीकी ज्ञान एवं प्रदर्षनी का अवलोकन कर लाभ प्राप्त किया गया। जिले के प्रगतिषील कृषक श्री हाकम सिंह आंजना, श्री ईष्वर सिंह अम्बोदिया को जैविक एवं प्राकृतिक खेती साथ ही कृषक उत्पादन संगठन झांझरखेडी को सफल बीज उत्पादन हेतू प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। कृषि मेले में मुख्य रूप से डॉ. रेखा तिवारी वरिष्ठ वैज्ञानिक, श्री एच आर. जाटव वैज्ञानिक, डॉ. सविता कुमार तकनीकी अधिकारी की सराहनीय और प्रषंसनीय भूमिका रही। कृषको की भागीदारी में श्री सूर्यवंषी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a reply