top header advertisement
Home - उज्जैन << मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना से पप्पी केवट के परिवार में दीपावली की खुशियां

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना से पप्पी केवट के परिवार में दीपावली की खुशियां


उज्जैन- उज्जैन के वार्ड नंबर 19 में रहने वाली पप्पी केवट, जो OBC वर्ग से आती हैं और उम्र 30 वर्ष है, अपने परिवार के साथ एक साधारण लेकिन संघर्षपूर्ण जीवन जी रही थीं। उनके पति ड्राइवर हैं, और सीमित आमदनी के कारण घर-गृहस्थी के खर्चों में अक्सर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। ऐसे में, पप्पी केवट को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के बारे में जानकारी मिली। योजना के तहत उन्होंने अपना पंजीयन करवाया और अब हर माह ₹1250 की आर्थिक सहायता प्राप्त कर रही हैं। इस सहायता राशि ने उनके जीवन में बड़ा बदलाव लाया है। पप्पी ने बताया, “इस योजना से मुझे आर्थिक सहारा मिला। इस बार दीपावली पर मैंने इन पैसों को जोड़कर अपने परिवार के लिए अलमारी खरीदी। पहले घर में सामान रखने की दिक्कत होती थी, लेकिन अब सब कुछ व्यवस्थित हो गया है। इस छोटी-सी चीज ने हमारे परिवार को बड़ी खुशी दी है। इस दीपावली पर हमारा घर सचमुच रौशन हो गया है।” पप्पी केवट ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मुख्यमंत्री जी ने हम जैसी महिलाओं के लिए जो यह योजना शुरू की है, वह एक आशीर्वाद है। इससे हमें न केवल आर्थिक सहायता मिलती है, बल्कि आत्मनिर्भर बनने का हौसला भी मिलता है। मैं दिल से उनका धन्यवाद करती हूं।” मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना ने पप्पी जैसे अनेक परिवारों के जीवन को बेहतर बनाया है। यह योजना महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त कर रही है, जो प्रदेश की प्रगति का महत्वपूर्ण आधार है।

Leave a reply