top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत गीता बाई को मिली त्वरित सहायता

प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत गीता बाई को मिली त्वरित सहायता


उज्जैन- कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह के निर्देशन में प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत खाचरौद श्री गगन सिंह मीना (सहायक कलेक्टर) के द्वारा श्रीमती गीताबाई पति स्व. श्री प्रकाश चन्द्रवंशी निवासी ग्राम पिपलोदा सागोतीमाता को शासन द्वारा प्रचलित योजनाओं से लाभान्वित किया गया। श्रीमति गीता बाई के पति की मृत्यु कुछ महीने पहले हो गई थी। हितग्राही महिला के पति की मृत्यु हो जाने से ग्राम पंचायत द्वारा संबल योजनान्तर्गत अंत्येष्टि सहायता की राशि रू 5000/-  ग्राम पंचायत द्वारा प्रदाय कर दी गई है एवं अनुग्रह सहायता के लिए आवेदन संबल योजना अंतर्गत जनपद पंचायत में जमा कर दिया गया है। ग्राम पंचायत द्वारा हितग्राही महिला का कल्याणी पेंशन योजना अन्तर्गत फॉर्म भर कर जमा करा दिया गया है। साथ ही हितग्राही महिला के 3 बच्चियों के जन्म प्रमाण पत्र नहीं होने से लोक सेवा ग्यारटी अन्तर्गत जमा कराये गये आवेदन के आधार पर अनुपलब्धता का प्रमाण पत्र ग्राम पंचायत द्वारा गीताबाई को दे दिया गया है। जिसके आधार पर ग्राम पंचायत द्वारा दिनांक 19-12-2024 को जन्म प्रमाण पत्र जारी किया गया है। इस आधार पर इनके आधार कार्ड बन  सकेंगे, तत्पश्चात इन बच्चियों के सदस्य समग्र आईडी और पात्रता पर्ची दोनों में नाम दर्ज हो जाएगा। ग्राम पंचायत सचिव श्री गोपाल धनोरा द्वारा बताया गया कि संबंधित श्रीमती गीताबाई पति स्व श्री प्रकाश चन्द्रवंशी का आवास प्रतिक्षा सूची में नाम दर्ज है, क्रमानुसार उन्हे लाभांवित किया जा सकेगा ।

Leave a reply