top header advertisement
Home - उज्जैन << नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य - महापौर श्री मुकेश टटवाल झोन क्र. 2 में आयोजित हुई महापौर चौपाल अस्थाई निर्माण एवं सफाई व्यवस्था से सम्बंधित शिकायतों का तत्काल निराकरण के निर्देश, निर्माण सम्बंधित शिकायतों के किये जाएंगे प्रस्ताव तैयार

नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य - महापौर श्री मुकेश टटवाल झोन क्र. 2 में आयोजित हुई महापौर चौपाल अस्थाई निर्माण एवं सफाई व्यवस्था से सम्बंधित शिकायतों का तत्काल निराकरण के निर्देश, निर्माण सम्बंधित शिकायतों के किये जाएंगे प्रस्ताव तैयार


उज्जैन- आप सभी की समस्यों का त्वरित निराकरण ही हमारा मुख्य उद्देश्य है, जिन समस्याओं का तत्काल निराकरण नहीं किया जा सकता उनका समाधान निकाला जाकर किया जाएगा निराकरण। यह बात महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा झोन क्र. 2 में आयोजित महापौर चौपाल में उपस्थित नागरिकों को सम्बोधित करते हुए कही गई। आपने कहा कि महापौर चौपाल में जो भी समस्याएं एवं शिकायतें प्राप्त हो रही है उनको गंभीरता से लेते हुए उनका तत्काल निराकरण किये जाने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है साथ ही साफ सफाई, अतिक्रमण सम्बंधित समस्याओं का शिविर के समाप्त होते ही तत्काल निराकरण करवाया जा रहा है। आपने कहा कि शिविर में पेंशन योजना, पीएम आवास योजना, पीएम स्वनिधि सहित अन्य योजनाओं से सम्बंधित हितग्राहियों को आवश्यक जानकारी प्रदान की जाकर उनके आवेदन सम्बंधित प्रक्रिया भी तत्काल की जा रही जिससे हितग्राहियों को झोन कार्यालय के बार बार चक्कर ना लगाने पड़े। महापौर चौपाल में महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा झोन क्र. 2 के रहवासियों की एक एक कर समस्याएं सुनी गई जिनमें वार्ड क्र. 20 निवासी श्री आनंदीलाल जी ने पडोसी द्वारा गैलरी बनाकर किये गए अवैध निर्माण को हटाए जाने, श्री जयप्रकाश शर्मा जी द्वारा कंठाल चौराहे से गोपाल मंदिर तक के अतिक्रमण हटाए जाने, कस्तुरी बाग कॉलोनी निवासी श्री विनय मेहता द्वारा पेयजल व्यवस्था किये जाने एवं उद्यान का रखरखाव किये जाने, विराट नगर गली नम्बर 3 निवासियों द्वारा कचरा कलेक्शन वाहन नहीं आने, नालियों की सफाई नहीं होने, मोहन नगर निवासियों द्वारा गैराज संचालकों द्वारा बजरंग नगर द्वार से गोपाल परिसर तक अतिक्रमण कर वाहनों को रखे जाने के साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना, पेशन योजना, पात्रता पर्ची बनाए जाने सहित अन्य योजनाओं सम्बंधित समस्याओं का तत्काल निराकरण किये जाने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। महापौर चौपाल में झोन क्र. 3 निजातपुरा गली नम्बर 3 के निवासियों द्वारा क्षैत्रीय पार्षद एवं एमआईसी सदस्य डॉ. योगेश्वरी राठौर के साथ निजातपुरा का नाम बदलकर महाराणा प्रताप नगर किये जाने की मांग की गई। जिस पर महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदन के क्रम में आवश्यक प्रस्ताव तैयार कर एमआईसी में प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिए गए। श्री सुनील जी द्वारा सोसायटी की सम्पत्ति पर बने एमआर 5 ट्रांसफर स्टेशन हटाए जाने की मांग गई जिस पर अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि एमआर 5 से कचरा हटाए जाने हेतु वर्कआर्डर हो गए है शीघ्र ही कचरा हटाए जाने की कार्यवाही आरंभ कर दी जाएगी। साथ ही वहां कचरा अधिक मात्रा है इस लिए हमारे द्वारा 40 टन कचरा हटाया जा रहा है शासन से स्वीकृति प्राप्त होते ही पुरा कचरा हटा दिया जाएगा। खण्डेलवाल नगर निवासियों द्वारा नक्षर होटल के सामने क्षतिग्रस्त पुलिया का निर्माण कराए जाने की मांग की गई जिस महापौर श्री टटवाल द्वारा झोनल अधिकारी को स्थल निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। महापौर चौपाल के दौरान महापौर श्री मुकेश टटवाल, एमआईसी सदस्य श्री शिवेन्द्र तिवारी, श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, श्री प्रकाश शर्मा, डॉ. योगेश्वरी राठौर, श्री कैलाश प्रजापत, झोन अध्यक्ष श्री विजयसिंह कुशवाह, पार्षद श्री राजेश बाथम, श्री पंकज चौधरी, श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी द्वारा नामान्तरण स्वीकृति पत्र, पात्रता पर्ची एवं संबल कार्ड का वितरण किया गया। आयोजन के दौरान अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, उपायुक्त श्री योगेन्द्र पटेल, श्री मनोज पौर्य, अधीक्षण यंत्री श्री संतोष गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a reply