जनकल्याण शिविर का सोशल मीडिया के साथ-साथ माउथ मीडिया के माध्यम से भी प्रचार प्रसार होना चाहिए- निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव वार्ड क्रमांक 32 एवं 44 में आयोजित हुआ जनकल्याण अभियान शिविर
उज्जैन- मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर के माध्यम से सरकार स्वयं आपके द्वार तक आई है इसलिए शिविर का अधिक से अधिक लाभ लिया जाए शिविर का सोशल मीडिया के माध्यम से तो प्रचार प्रसार हो ही रहा है परंतु आज के वर्तमान समय में माउथ मीडिया (आपसी बातचीत) के माध्यम से भी प्रचार प्रसार होना चाहिए कि किस प्रकार सरकार नागरिकों को सुविधा देने हेतु वार्डवार घर-घर तक पहुंच रही है। यह बात निगम अध्यक्ष श्री मति कलावती यादव द्वारा वार्ड क्रमांक 44 स्थित अम्बेडकर भवन में आयोजित मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान शिविर में स्थित हितग्राहियों एवं नागरिकों को संबोधित करते हुए कही गई। शिविर में श्रीमती यादव द्वारा नागरिकों से चर्चा करते हुए उनकी समस्याएं जानी तथा उनके निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उल्लेखनीय होगा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत नगर निगम द्वारा वार्डवार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें शासन के 35 से अधिक विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा उपस्थित रहकर नागरिकों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है तथा पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। शुक्रवार को अभियान अंतर्गत जोन क्रमांक 04 वार्ड क्रमांक 44 स्थित अम्बेडकर भवन एवं जोन क्रमांक 03 वार्ड क्रमांक 32 स्थित युनानी दवाखाना पर मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान शिविर आयोजित किया गया। वार्ड क्र. 44 में आयोजित शिविर के दौरान क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती नीलम राजा कालरा, अपर आयुक्त श्री संदीप शिवा, उपायुक्त श्रीमती आरती खेडेकर, जोनल अधिकारी श्री मनोज राजवानी, उपाध्यक्ष श्री आनंद खींची, श्री मुकेश यादव, मंडल अध्यक्ष श्री मुकेश पोरवाल, श्री यशवंत सिंह पटेल, श्री ओम जैन उपस्थित रहे। वार्ड क्र. 32 में आयोजित शिविर में मध्य प्रदेश वक़्फ़ बोर्ड अध्यक्ष डॉ सनवर पटेल, पार्षद प्रतिनिधि श्री मेहताब शाह लाला, सर्व श्री डॉ आसिफ़ नागौरी और फिरोज़ भारती उपस्थित रहे।