top header advertisement
Home - उज्जैन << वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम प्रति नागरिकों को मुहिम चलाई जाकर किया जाए जागरूक - महापौर श्री मुकेश टटवाल

वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम प्रति नागरिकों को मुहिम चलाई जाकर किया जाए जागरूक - महापौर श्री मुकेश टटवाल


उज्जैन- जल संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को बढ़ावा देना होगा इसके लिए उज्जैन शहर में एक मुहिम चलाई जाकर इस अभियान को लेकर सकारात्मक परिणाम दिखाना होगा। यह निर्देश महापौर श्री मुकेश टटवाल निगम मुख्यालय आयुक्त श्री आशीष पाठक, एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी, श्री प्रकाश शर्मा, श्री सत्यनारायण चौहान, श्री कैलाश प्रजापत, श्री जितेंद्र कुवाल, डॉ योगेश्वरी राठौर की उपस्थिति में आयोजित बैठक में दिए गए। आपने कहा कि वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को बढ़ावा देने हेतु सर्वप्रथम नगर निगम के समस्त भवनों एवं जोन कार्यालय से इस अभियान का संचालन किया जाना चाहिए उज्जैन नगर निगम के लिए यह बहुत बड़ा कार्य होगा इसलिए इस अभियान को एक जन आंदोलन बनाए जाने की आवश्यकता है। महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की बैठक में कहा कि इस अभियान की शुरुआत नगर निगम मुख्यालय एवं जोन कार्यालयों से होना चाहिए साथ ही शहर के अस्पताल, धर्मशाला, होटल पर अनिवार्य रूप से हार्वेस्टिंग सिस्टम होना चाहिए। इस अभियान के लिए महापौर द्वारा 7 एमआईसी सदस्यों की एक समिति बनाई गई है जो इस अभियान की चरणबद्ध तरीके से मॉनिटरिंग करेगी साथ ही भवन अधिकारी भवन निरीक्षक के माध्यम से शहर की बड़ी होटल पर नोटिस दिए जाकर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए जाने हेतु एक मुहिम चलाई जाएगी। बैठक में अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, अधीक्षण यंत्री श्री संतोष गुप्ता उपस्थित रहे।

Leave a reply