निगम द्वारा वार्ड क्र. 48 मोती नगर में किया जा रहा 3 करोड 88 लाख की लागत से हेरिटेज सामुदायिक भवन का निर्माण महापौर श्री मुकेश टटवाल ने निरीक्षण कर कार्य को गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करने के दिए निर्देश
उज्जैन- नगर निगम द्वारा वार्ड क्रमांक 48 प्रशांति धाम के पास मोती नगर पर शहर का पहला हेरिटेज लुक वाला सामुदायिक भवन का निर्माण राशि रुपए 3 करोड़ 88 लाख रुपए की लागत से किया जा रहा है जिसमें गाड़ियों की पार्किंग, रसोई घर, तीन बड़े-बड़े हॉल, 50 से अधिक संख्या में चार पहिया वाहनों की पार्किंग, कमरों का निर्माण किया जा रहा है जिसे विवाह आयोजन हेतु कम किराए पर नागरिकों को उपलब्ध कराया जाएगा। शुक्रवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा लोक निर्माण समिति विभाग के प्रभारी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी, एमआईसी सदस्य श्री प्रकाश शर्मा, कार्यपालन यांत्रिक श्री पीयूष भार्गव के साथ निर्माण स्थल का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को जनवरी तक कार्य को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने हेतु निर्देश प्रदान किए गए।