top header advertisement
Home - उज्जैन << श्री पार्श्वनाथ प्रभु जन्म दीक्षा कल्याणक एवं अट्ठम तप महोत्सव 25 दिसंबर को

श्री पार्श्वनाथ प्रभु जन्म दीक्षा कल्याणक एवं अट्ठम तप महोत्सव 25 दिसंबर को


उज्जैन- महान चमत्कारी महा प्रभावी विघ्ननाशक पुरुषादानिय श्री अवंती पार्श्वनाथ की श्रद्धा भक्ति से पोषदशमी की आराधना करता है उसके जन्मोजन्म के पाप नष्ट होते हैं श्री अवंती पार्श्वनाथ जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक मारवाड़ी समाज के तत्वाधान में श्री पार्श्व परिवार बोरीवली मुंबई से पधारे आराधकों के द्वारा अट्ठम तप आराधना दिनांक 25.12.2024 को श्री पार्श्वनाथ भगवान की भव्य यात्रा श्री अवंती पार्श्वनाथ मंदिर दानीगेट से प्रातः 9:00 बजे आरंभ होगी इस अवसर पर नगर में विराजित सभी साधु साध्वी भगवंत की निश्रा रहेगी ट्रस्ट समाज जनों ने अनुरोध किया है कि सपरिवार पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाएं

Leave a reply