मुख्यमंत्री डॉ.यादव आज 46 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले आईटी पार्क का भूमि पूजन करेंगे
उज्जैन,20 दिसंबर। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव शनिवार 21 दिसंबर को 46 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले आईटी पार्क का भूमि पूजन करेंगे। यह कार्यक्रम दोपहर 12:30 बजे इंजीनियरिंग कॉलेज इंदौर रोड़ पर आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्यप्रदेश शासन के कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री एवं उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री श्री गौतम टेटवाल करेंगे। बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में सांसद श्री अनिल फिरोजिया और सांसद बालयोगी उमेश नाथ जी महाराज शामिल होंगे। इसके अलावा कार्यक्रम में विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, विधायक श्री सतीश मालवीय, महापौर श्री मुकेश टटवाल, डॉ.तेजबहादुरसिंह चौहान, श्री जितेन्द्र पंड्या, श्री महेश परमार, श्री दिनेश जैन बोस, नगर पालिका सभापति श्रीमती कलावती यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला कुंवर, श्री विवेक जोशी, श्री सनवर पटेल एवं श्री बहादुर सिंह बोरमुण्डला भी शामिल होंगे।