वन परिक्षेत्र में अनुभूति शिविर का आयोजन सम्पन्न
उज्जैन- वन मण्डाधिकारी श्री प्रभूदास गेब्रियल ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरूवार 19 दिसंबर को वन मण्डल उज्जैन के अंतर्गत वन परिक्षेत्र में अनुभूमि शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, वन सरंक्षक श्री एमआर बघेल, कलेकटर श्री नीरज कुमार सिंह, जिला वन समिति अध्यक्ष ईश्वर लाल पटेल उपस्थित थे। इस अवसर पर विद्यार्थियों को पक्षी दर्शन एवं प्राकृतिक भ्रमण कराया जाकर विभिन्न प्रकार के पौधों और पर्यावरण संरक्षण, वन्य प्राणी सरीसर्प एवं औषधीय जड़ी बुटियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। अनुभूति शिविर में उपस्थितों को विशेष रूप से विद्यार्थियों को प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने एवं कपड़े के झोले का उपयोग करने तथा अपने घरों व आसपास पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई।