भूमि आवंटन आवेदन पर किसी को आपत्ति हो तो 01 जनवरी के पूर्व प्रस्तुत कर सकते हैं
उज्जैन- उज्जैन तहसील अंतर्गत ग्राम दाउदखेड़ी स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 118 रकबा 2.466 हेक्टर में से रकबा 1 हेक्टर भूमि मंदिर विकास कार्य एवं अन्य धार्मिक गतिविधियों के लिए भूमि आवंटन करने का अनुरोध किया गया है। इस संबंध में धर्मस्व विभाग प्रबंधक श्री चिंतामण गणेश मंदिर उज्जैन द्वारा नजुल निवर्तन नियम 2020 अंतर्गत प्रारूप 01 में भूमि आवंटन का आवेदन प्रस्तुत किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी ने इस संबंध में यदि किसी व्यक्ति, समूह, संस्था को आपत्ति हो तो अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के कार्यालय में नियत समयावधि 01 जनवरी 2025 के पूर्व प्रस्तुत कर सकते हैं।