top header advertisement
Home - उज्जैन << अस्थाई टॉयलेट बनाकर नाला जाम करने एवं सड़क पर गंदगी करने पर रणजीत सिंह पांडिया पर किया 20 हजार का जुर्माना स्वच्छता को प्रभावित करने वाले 49 नागरिकों पर किया 44 हजार से अधिक का जुर्माना

अस्थाई टॉयलेट बनाकर नाला जाम करने एवं सड़क पर गंदगी करने पर रणजीत सिंह पांडिया पर किया 20 हजार का जुर्माना स्वच्छता को प्रभावित करने वाले 49 नागरिकों पर किया 44 हजार से अधिक का जुर्माना


उज्जैन- आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देशानुसार नगर निगम स्वास्थ्य अमले द्वारा शहर की स्वच्छता को प्रभावित करने वालों को समझाइश देने के बाद अब सख्ती बरतना आरम्भ कर दिया है। गुरुवार को समस्त जोन क्षेत्रों अंतर्गत स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य निरीक्षक, दरोगा द्वारा निरीक्षण किया जाकर खुले में कचरा फेंकने, जलाने एवं गंदी करने वाले 35 लोगों पर 20,300/- का जुर्माना, प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग करने वाले 7 लोगों पर 1400 का जुर्माना, भट्टी जलाने वाले 6 लोगों पर 2700 का जुर्माना तथा खुले में मल बहाने पर  20 हजार का जुर्माना किया गया। कुल 44400/- का जुर्माना किया गया। झोन क्रमांक 06 वार्ड क्रमांक 53 बसंत विहार स्थित दर्शन पिता रणजीत सिंह पांडिया द्वारा मकान निर्माण के दौरान रोड पर गंदगी करने,नाला चौक करने एवं अस्थाई शौचालय निर्माण करने जिससे रोड़ गंदगी हो रही थी जिस पर स्वास्थ्य अधिकारी श्री आनंद विजय सिंह राठौड़,स्वास्थ्य निरीक्षक श्री अजय दावरे द्वारा कार्रवाई करते हुए राशि रुपए 20000 की चालानी कार्रवाई की गई।

Leave a reply