मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान शिविर मात्र नहीं है यह समाधान का एक उचित स्थान है-निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव वार्ड क्रमांक 31 एवं 36 में आयोजित हुआ जनकल्याण अभियान शिविर
उज्जैन- शिविर मात्र केवल शिविर नहीं है बल्कि समाधान का एक उचित स्थान है जहां नागरिकों की समस्याओं का निदान किया जाता है। यह बात निगम अध्यक्ष श्री मति कलावती यादव द्वारा वार्ड क्रमांक 36 स्थित पंच दशनाम जूना अखाड़ा में आयोजित मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान शिविर में उपस्थित हितग्राहियों एवं नागरिकों को संबोधित करते हुए कही गई। आपने कहा कि शिविरों का एक पवित्र उद्देश्य है कि नागरिकों एवं हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ पहुंचाया जा सके तथा उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सके, इस हेतु घर-घर तक दस्तक देते हुए इस शिविरों की जानकारी दी जा रही है, साथ ही इन शिविरों की मॉनिटरिंग भोपाल स्तर से की जा रही है जिससे शिविर अंतर्गत जो भी आवेदन प्राप्त होते हैं उनका निराकरण शत प्रतिशत रूप से किया जाए। आपने शिविर में सम्मिलित होकर हितग्राहियों एवं नागरिकों की समस्या सुनते हुए उनका निदान किए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए गए। शिविर में निगम अध्यक्ष श्रीमती यादव द्वारा नागरिकों से चर्चा करते हुए उनकी समस्याएं जानी तथा उनके निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।