top header advertisement
Home - उज्जैन << कोयला फाटक पर ऑटो चालक की चाकू मारकर हत्या, आधे घंटे सड़क पर ही तड़पता रहा युवक

कोयला फाटक पर ऑटो चालक की चाकू मारकर हत्या, आधे घंटे सड़क पर ही तड़पता रहा युवक


कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कोयला फाटक पर कलाली से कुछ दूरी पर गुरुवार दोपहर एक ऑटो रिक्शा चालक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घायल ऑटो चालक सड़क के किनारे ही आधे घंटे से अधिक समय तक तड़पता रहा लेकिन लोग उसे देखकर निकलते रहे। अगर समय पर उसे अस्पताल ले जाया जाता तो उसकी जान बच जाती। मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक आरोपी की पहचान की है। हालांकि आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर है। आरोपी के गिरफ्तार करने के बाद ही वजह पता चल पाएगी।

कोतवाली थाना पुलिस ने बताया गुरुवार दोपहर कोयला फाटक पर कलाली आैर वूलन की दुकान के बीच मोहननगर निवासी ऑटो रिक्शा चालक सागर पिता कालूराम सिंह को किसी अज्ञात व्यक्ति ने चाकू मारकर घायल कर दिया। इससे सागर घायल होकर सड़क के किनारे ही गिर पड़ा। पुलिस ने बताया आधे घंटे से ज्यादा समय तक सागर सड़क पर ही घायल अवस्था में पड़ा रहा लेकिन किसी ने उसे अस्पताल नहीं पहुंचाया। लोग नशे में उसे मदहोश समझकर उसे देखकर निकलते रहे। इसके बाद कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और सागर को अस्पताल लेकर गई। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया।

घटनास्थल से कुछ दूरी पर सागर का ऑटो भी खड़ा मिला। घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। इसमें आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर आरोपी की पहचान कर ली गई। पुलिस ने बताया आरोपी का नाम सचिन उर्फ गोलू पिता काशीनाथ जोशी है। वह देवासगेट थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस ने बताया आरोपी सचिन भी ऑटो रिक्शा चलाने का ही काम करता है। आरोपी सचिन के गिरफ्तार होने के बाद ही हत्या की वास्तविक वजह सामने आ पाएगी। पुलिस ने बताया आरोपी सचिन के खिलाफ पूर्व में दो प्रकरण दर्ज हैं।

Leave a reply