भैरवगढ़ थाना क्षेत्र से लापता छात्र को परिजन ने मथुरा में ढूंढ निकाला
भैरवगढ़ थाना क्षेत्र से लापता हुए छात्र को परिजनों ने मथुरा में ढूंढ निकाला। इधर, नानाखेड़ा थाना क्षेत्र से भी गुम हुआ एक छात्र उज्जैन में अपने मामा के घर पर मिल गया।
भैरवगढ़ थाना में सिद्धवट मार्ग पर रहने वाला कक्षा 11वीं का छात्र 16 वर्षीय अक्षत पिता त्रिलोक चौधरी 14 दिसंबर की शाम घर से बिना बताए कहीं चला गया था। परिजनों ने खोजबीन के बाद भैरवगढ़ थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करवाई। घटना के बाद अक्षत रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी फुटेज में नजर आया था। इसके आधार पर अक्षत के पिता त्रिलोक ने अपने साथियों के संग मिलकर अक्षत की खोजबीन शुरू की। पता चला कि वह एक ट्रेन में बैठकर गया है आैर भोपाल में उतरा है। इसके बाद वह ट्रेन से मथुरा निकल गया।
परिजनों को जैसे ही इसकी सूचना मिली तो त्रिलोक सहित अन्य लोग मथुरा पहुंच गए। मथुरा में भी वह प्लेटफार्म से बाहर जाता हुआ सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिया। दिनभर उसे तलाशने के बाद रात में वह मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में पिता त्रिलोक को मिल गया। उसने परिजनों को बताया कि स्कूल के कुछ लड़कों से विवाद होने के बाद उसकी मैडम ने घर पर कॉल कर कहा था कि उसे सात दिन के लिए स्कूल नहीं भेजें। इसी बात को लेकर वह घर छोड़कर चला गया था।
दोस्तों को लघुशंका का कहकर बाइक की चाबी देकर चला गया था इधर, नानाखेड़ा थाना पुलिस को ग्राम जरावदा महिदपुर रोड निवासी राधेश्याम जोशी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनका 16 वर्षीय पुत्र प्रद्युम्न 18 दिसंबर को नानाखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित कालापत्थर चौराहे से लापता हो गया था।
प्रद्युम्न ने बाइक की चाबी अपने दोस्तों को दी और लघुशंका के लिए जाने का कहकर चला गया। जब काफी देर तक वह वापस नहीं आया तो उसके दोस्त अनमोल और अभिषेक ने उसके पिता को सूचना दी। परिजन उसे तलाश रहे थे, इस दौरान पता चला कि प्रद्युम्न उज्जैन के कीर्तिनगर स्थित अपने मामा के घर पर है। पिता राधेश्याम ने बताया बेटा सकुशल मिल गया है। वह मामा के घर मिलने के लिए चला गया था।