top header advertisement
Home - उज्जैन << आरक्षक के साथ मारपीट करने वाले 4 हजार के इनामी बदमाश पकड़ाए

आरक्षक के साथ मारपीट करने वाले 4 हजार के इनामी बदमाश पकड़ाए


घट्टिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पानबिहार चौकी पुलिस द्वारा 7 माह से फरार 4 हजार रुपए के दो इनामी बदमाशों गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया 18 मई 2024 को घट्टिया थाने पर पदस्थ आरक्षक शैलेंद्रकुमार धाकड़ ने शिकायत की थी कि सर्कल भ्रमण के दौरान मैंने रात के समय बरात में तेज आवाज में डीजे चलाने से मना किया था, तब बरात में से कुछ लोगों द्वारा आरक्षक धाकड़ के साथ अभद्र व्यवहार कर मारपीट की गई। मामले में पानबिहार पुलिस चौकी पर शासकीय कार्य में बाधा डालने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था। पुलिस ने मामले में पूर्व में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।

दो आरोपी बिट्टू उर्फ सुरेंद्र पिता रूपसिंह निवासी एमपीनगर थाना चिमनगंज आैर बनवारी पिता लक्ष्मण निवासी ग्राम कंचनपुरा थाना सिरोंज जिला विदिशा घटना के बाद से ही फरार थे। मामले में पुलिस अधीक्षक द्वारा 4 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने उज्जैन में कानीपुरा क्षेत्र से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई में पानबिहार चौकी प्रभारी जयंत डामोर, प्रधान आरक्षक अंकित निगम, आरक्षक प्रदीप एवं भगवानसिंह आैर सैनिक विक्रम मकवाना की मुख्य भूमिका रही।

Leave a reply