अब भाई ने कहा डरना मत मैं साथ हूं तब ताई ने कहा था घबराना मत मैं हूं -कीर्ति राणा वरिष्ठ पत्रकार
अब भाई ने कहा डरना मत मैं साथ हूं
तब ताई ने कहा था घबराना मत मैं हूं
कीर्ति राणा वरिष्ठ पत्रकार इंदौर। लोकसभा की
पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन और विधायक (अब मंत्री) कैलाश विजयवर्गीय के बीच अदृश्य प्रतिद्वंदिता के किस्से तो खूब आम होते रहे हैं लेकिन हकीकत यह भी है कि ताई एक मां की तरह विजयवर्गीय को स्नेह करती रही हैं और विजयवर्गीय भी उन्हें उतना ही मान देते रहे हैं।
विजयवर्गीय की पत्नी आशा को जब हार्ट संबंधी परेशानी के चलते ऑपरेशन के लिये मुंबई शिफ्ट किये जाने की जानकारी सुमित्रा ताई को लगी थी तब वे अपने तयशुदा कार्यक्रम निरस्त कर मुंबई पहुंच गई थीं और विजयवर्गीय को आश्वस्त किया था घबराना मत, मां की जगह मैं तुम्हारे साथ हूं।
विजयवर्गीय को हिम्मत बंधाने ताई जब अचानक मुंबई पहुंच कर देर तक विजयवर्गीय के साथ रहीं थीं तब भी विजयवर्गीय समर्थकों को यह घटनाक्रम समझ नहीं आया था। अब विजयवर्गीय जब अचानक मिलिंद महाजन से मिलने उनके शो रूम पर पहुंचे और घटना की विस्तार से जानकारी ली।यह वीडियो वॉयरल होने के बाद भी ताई-भाई समर्थकों को अचंभा होना स्वाभाविक था। यह दृश्य भी उस अपनेपन की याद दिला रहा था।
मिलिंद ने पूरा घटनाक्रम बताते हुए उन्हें कहा कि शुक्रवार को शोरूम पर बेटा (सिद्धार्थ) ही था, मैं तो दिल्ली में था। विजयवर्गीय ने सिद्धार्थ और बाकी स्टाफ से हकीकत जानी।पुलिस के रवैये की भी जानकारी ली।मिलिंद ने उन्हें बताया कि सारे सामाजिक संगठनों का साथ था जो हमारी ताकत बना, पुलिस अधिकारियों की कार्रवाई पर भी उन्होंने संतोष व्यक्त किया।
हमला-तोड़फोड़ के आरोपियों पर की गई कार्रवाई से संतुष्ट मिलिंद महाजन से आरोपियों का जुलूस निकाले जाने में पुलिस की भूमिका को लेकर विजयवर्गीय ने पूछा तो मिलिंद ने बताया कि ताई ने ही पुलिस अधिकारियों को मना किया था। उनका मातृत्व भाव था कि घटना के दोषियों पर जब प्रकरण दर्ज हो गया है तो उनका जुलूस उनके क्षेत्र में निकालने के पक्ष में नहीं हूं।बच्चों ने गलती की है, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है तो उनका जुलूस निकालना ज्यादती ही होगी।ताई के ही आदेश पर आरोपियों का जुलूस कुछ देर बाद ही रोक दिया था पुलिस ने। विजयवर्गीय ने मिलिंद महाजन और उनके पुत्र सिद्धार्थ को विश्वास दिलाया है कि पुलिस की जांच से संतुष्ट न हों, आरोपी डराने-धमकाने की हिम्मत करें को घबराना मत, मैं साथ हूं।
शो रूम पर यह घटनाक्रम हुआ
आजाद नगर थाना क्षेत्र में स्थित पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के बेटे के सर्विस सेंटर पर हुई थी घटना। पैसे के लेनदेन को लेकर हुए विवाद ने उग्र रूप ले लिया, हंगामा और तोड़फोड़ का आरोप दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री प्रताप करोसिया के भतीजे पर लगा है। हंगामे के दौरान महाजन के पोते सिद्धार्थ के साथ हाथापाई भी की गई। शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी सामने आया है। प्रताप करोसिया के रिश्तेदार सौरभ करोसिया की स्वराज माजदा गाड़ी सर्विस सेंटर पर आई थी, और बगैर भुगतान किये ये लोग जब गाड़ी ले जाने लगे तो स्टॉफ ने रोका था।इन लोगों ने शोरूम में तोड़फोड़ और मारपीट की थी।