एफसीआई के गेहूं का तीसरा टेंडर आज
उज्जैन | एफसीआई का उज्जैन मानपुर गांव के साइलो प्लांट का 2000 िक्वंटल गेहूं का टेंडर बुधवार को होगा। आटा मिल वालों के लिए सरकार प्रति हफ्ते मध्यप्रदेश में 40,000 िक्वंटल गेहूं टेंडर के माध्यम से न्यूनतम धाम 2300 से 2350 रुपए के ऑफर करती है। तीसरे हफ्ते का टेंडर बुधवार को डाला जाएगा। अभी तक टेंडर 400 से 490 रुपए िक्वंटल ऊंचे भरे गए हैं। आज का टेंडर भी 2800 रुपए के आसपास रहने की संभावना है।
गेहूं टेंडर एक्सपर्ट कारोबारी उमेश जैन ने बताया कम तादाद में गेहूं होने से खरीदारों में कोई खास रुचि नहीं रह गई है। अगर बड़े कारोबारी ऊंचे भाव लगाकर ले भी रहे तो इन्हें खुले बाजार से 100 रुपए प्रति िक्वंटल का लाभ मिलने से 2800 रुपए तक भी टेंडर का गेहूं खरीदकर लाभ मान लेते हैं। बताया जाता है कि खुले बाजार में भी इसी प्रकार के भाव होने से टेंडर के गेहूं खरीदने से 100 रुपए का परिवहन का खर्च बच जाएगा। उज्जैन के गेहूं के ब्रोकरेज संजय खंडेलवाल ने कहा उज्जैन का गेहूं खरीदने में जीरो रुचि है। मार्जिन नाममात्र का होने से और मात्रा कम रहने से साथ ही ढेर सारी फॉर्मेलिटी होने के बाद में कम से कम गेहूं मिलने से इसको छोड़ना ही उचित समझा जा रहा है।