तीन बदमाश छह माह के लिए जिला बदर
उज्जैन | तीन बदमाशों को कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी नीरजकुमार सिंह ने छह महीने के लिए जिला बदर किया है।
आदेश के तहत कलेक्टर ने मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा के अंतर्गत नीमनवासा निवासी राजा उर्फ हुकुम, तराना निवासी रोहित शर्मा आैर जूना सोमवारिया निवासी काला उर्फ आफताब को उज्जैन जिला एवं उज्जैन जिले की राजस्व सीमा से लगे जिले देवास, इंदौर, शाजापुर, रतलाम, मंदसौर, धार आैर आगर-मालवा की राजस्व सीमाओं से छह महीने की अवधि के लिए निष्कासित किया है। कलेक्टर ने तीनों को आदेश दिया है कि वे 48 घंटों के भीतर उक्त जिलों की राजस्व सीमाओं से बाहर चले जाएं और अपने आचरण में सुधार करें। उक्त जिलों की सीमाओं में छह माह तक प्रवेश न करें और न ही वापस लौटें।