बड़नगर रोड पर डंपर ने कार को टक्कर मारी, एक युवक की मौत, एक घायल
चिंतामण थाना क्षेत्र में बड़नगर रोड पर डंपर ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक और घायल रिश्ते में जीजा-साले हैं। टक्कर इतनी तेज थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। डंपर भी सड़क से नीचे उतर कर झाड़ियों के बीच पहुंच गया। घटना के बाद डंपर का चालक डंपर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
चिंतामण थाना पुलिस ने बताया ग्राम साबुखेड़ी, विजयागंज मंडी जिला देवास निवासी 20 वर्षीय वीरेंद्र पिता संजय आंजना अपने जीजा 26 वर्षीय अर्जुन पिता मोहन आंजना निवासी ग्राम तालोद के साथ एसयूवी कार क्रमांक एमपी 13 जेडएच 9966 से जा रहे थे। रविवार-सोमवार की दरमियानी रात करीब 12.10 बजे बड़नगर रोड पर रेलवे फाटक के पार सरकारी पेट्रोल पंप के पास सामने से तेज रफ्तार से आ रहे डंपर क्रमांक यूपी 84 टी 1676 के चालक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई आैर एयरबैग खुलने के बावजूद कार में सवार वीरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अर्जुन भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
रास्ते से जा रहे अन्य वाहन चालकों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वीरेंद्र एवं अर्जुन को बड़ी मुश्किल से कार से बाहर निकाल कर एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने वीरेंद्र को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल अर्जुन की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है। तेज टक्कर होने की वजह से डंपर भी कुछ दूरी पर जाकर सड़क से नीचे उतर कर झाड़ियों में जा पहुंचा। लोगों के पहुंचने तक डंपर चालक मौके से फरार हो गया। डंपर में रोलर रखा हुआ था, जिसके कारण उसका वजन अधिक होने की वजह से क्रेन से खींचने के बावजूद उसे सड़क पर नहीं लाया जा सका।
चिंतामण थाना प्रभारी हेमराज यादव ने बताया डंपर चालक ने कार को टक्कर मारी। अर्जुन और वीरेंद्र भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम विनायका से वापस कार से ग्राम तालोद लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में हादसा हो गया। यादव ने बताया डंपर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।