महाकाल लोक में पुलिस बैंड की स्वर लहरियों से हरिहर की स्तुति
महाकाल लोक में सोमवार को पुलिस बैंड की स्वर लहरियों से हरिहर की स्तुति की गई। देशभक्ति गीतों और भजनों की धुन सुनाकर पुलिस बैंड ने समां बांध दिया। बड़ी संख्या में महाकाल लोक पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रस्तुति का आनंद लिया। मप्र सरकार ने कुछ महीने पहले पूरे प्रदेश के जिलों में पुलिस बैंड का गठन किया है।
मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व और विजय दिवस पर मुख्यालय के आदेश पर उज्जैन पुलिस के बैंड ने महाकाल मंदिर स्थित महाकाल लोक में प्रस्तुति दी। भक्तों के लिए पुलिस की ओर से स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गई थी। एसपी प्रदीप शर्मा के अनुसार महाकाल महालोक में आयोजित कार्यक्रम में 10 पुलिसकर्मियों ने राष्ट्रीय और भक्ति गीतों के साथ भजनों की प्रस्तुति दी।