top header advertisement
Home - उज्जैन << 1 करोड़ की लागत से शूटिंग रेंज तो बना दी

1 करोड़ की लागत से शूटिंग रेंज तो बना दी


20 करोड़ की लागत से बनाए विजयाराजे सिंधिया बहुउद्देशीय खेल परिसर में एक करोड़ की शूटिंग रेंज की सौगात खिलाड़ियों को दी है लेकिन यहां इलेक्ट्रॉनिक इक्यूपमेंट और कोच का इंतजार है। खेल परिसर का तो उद्घाटन हो चुका है लेकिन शूटिंग रेंज तभी शुरू हो पाएगी जब इसके लिए शासन स्थायी कोच की नियुक्ति करेगा।

निशानेबाजी को लेकर नई पीढ़ी में रुझान बढ़ रहा हैं। इस खेल में भी मप्र अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक लाए इसके लिए मप्र में भोपाल के बाद चौथी शूटिंग रेंज उज्जैन में खोली गई है। नानाखेड़ा स्थित बहुउद्देशीय खेल परिसर में आधुनिक शूटिंग रेंज बनायी गई है। इससे शूटिंग का शौक रखने वाले बच्चों को प्रॉपर तरीके से शूटिंग रेंज में रायफल, पिस्टल से निशानेबाजी सीखने और राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग स्पर्धा में शामिल होकर शहर का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।

इसी उद्देश्य को लेकर शूटिंग रेंज बनायी गई है लेकिन यहां खिलाड़ी निशाना कैसे लगाए इसके लिए न तो इलेक्ट्रॉनिक सामग्री विदेश से नहीं आई व अभी कोच को लेकर मप्र खेल संचालनालय ने कोई निर्णय लिया है। विजयाराजे सिंधिया बहुउद्देशीय खेल परिसर में बनाई गई शूटिंग रेंज, जिसका उद्घाटन तो हो गया पर शुरू नहीं हुई।

Leave a reply