उज्जैन में हथियार लेकर घूम रहे दो बदमाश पकड़ाए
उज्जैन पुलिस चेकिंग अभियान के जरिए गुंडों पर नकेल कस रही है। सोमवार रात पुलिस ने 2 युवकों को हथियार के साथ पकड़ा। पुलिस टीम पूछताछ में मिली जानकारी की तस्दीक कराने दोनों को इंदिरा नगर चौराहे पर लेकर गई। इस दौरान देर रात सड़क पर उन्हें देखने के लिए मजमा लग गया। दोनों बदमाशों के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है।
चिमनगंज थाना प्रभारी हितेश पाटिल ने बताया कि सोमवार देर शाम गया कोठा के पास एक बदमाश के घूमने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर कपिल मालवीय, निवासी यादव नगर को पकड़ा। पूछताछ और छानबीन की तो पुलिस को कपिल के पास से चाक़ू बरामद हुआ। कपिल के खिलाफ 5 आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी मिली है।
इसी बीच मकोड़िया आम क्षेत्र में भी एक बदमाश के चाकू लेकर घूमने की सूचना मिली की। टीम ने तत्काल मौके पर पहुंच कर महेश देवड़ा, निवासी मंगल नगर को पकड़ा। उसके पास से भी धारदार चाकू बरामद हुआ। दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है। दोनों से पूछताछ में कुछ जानकारी सामने आई। जिसकी तस्दीक के लिए उन्हें इंदिरा नगर चौराहा ले जाया गया। मंगलवार दोपहर दोनों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।