top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक ली

कलेक्टर ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक ली


उज्जैन,16 दिसंबर। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने सोमवार को प्रशासनिक संकुल भवन के सभा कक्ष में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में सीएम हेल्पलाईन के लंबित प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले की रेंकिंग में प्रगति लाने के लिए निरंतर प्रयास किए जाए। जिन विभागों में अधिक प्रकरण लंबित है उनका शीघ्र अतिशीघ्र निराकरण किया जाए। इसके लिए जो रेंक निर्धारित की गई है उसे प्राप्त करने का प्रयास करें।

      कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा बैठक में 50 दिवस से अधिक और समाधान ऑनलाईन के लंबित प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की गई तथा सभी प्रकरणों का शीघ्र अतिशीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए गए। बैठक में जानकारी दी गई कि आगामी 21 दिसंबर को माननीय मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का उज्जैन में विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होना प्रस्तावित है। कलेक्टर द्वारा मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रमों के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री द्वारा 21 दिसंबर को आईटी पार्क का भूमि पूजन किया जाना प्रस्तावित है। बताया गया कि इसका निर्माण 04 फेस में किया जाएगा। भूमि पूजन के पश्चात फेस क्रमांक 01 का निर्माण प्रारंभ होगा। भूमि पूजन कार्यक्रम में लगभग 1500 से 2000 लोगों के सम्मिलित होने की संभावना है।

      कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा स्वामित्व योजना और राजस्व महाअभियान की समीक्षा की गई। फार्मर रजिस्ट्री की गति धीमी पाई जाने पर इसे बढ़ाए जाने के निर्देश दिए गए। आधार से आरओआर लिंकिंग में पटवारियों को भी घर-घर जाकर कार्य करने के लिए कहा गया। पीएम किसान सम्मान योजना के अंतर्गत लंबित ई-केवाइसी प्रकरणों के शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत समस्त विभागों को शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और लाभ अधिक से अधिक संख्या में हितग्राहियों तक पहुंचाने के लिए कहा गया। साथ ही शिविर में प्राप्त आवेदनों पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

      आयुष्मान योजना के अंतर्गत 70 वर्ष और 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के कार्ड बनाए जाने की समीक्षा के दौरान नागदा, उन्हेल और तराना में संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। कान्ह डायवर्जन परियोजना समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने कहा कि इसके अंतर्गत प्रतिदिन प्रगति होना चाहिए। मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य में आशानुरूप प्रगति नहीं पाई जाने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है इसमें तेज गति से कार्य किया जाए। सिंहस्थ 2028 के अंतर्गत होने वाले निर्माण कार्यों को भी समयसीमा में पूर्ण किया जाए। इनमें किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए।

      बैठक में एडीएम श्री अनुकूल जैन, अपर कलेक्टर श्री एमएस कवचे, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह, सभी एसडीएम एवं समस्त विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।

Leave a reply