पटना का सरकारी अस्पताल बना सबके लिए आदर्श-संदीप कुलश्रेष्ठ
पटना का सरकारी अस्पताल बना सबके लिए आदर्श
संदीप कुलश्रेष्ठ
बिहार के पटना में एक बनाया जा रहा मेडिकल कॉलेज जो अपनी विशेषताओं के कारण देशभर के लिए आदर्श बन रहा है। बिहार के पटना में मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल का एक नया भवन बनाया जा रहा है। इस भवन की छत पर अगले वर्ष फरवरी 2025 से एयर एम्बुलेंस का हैलीकॉप्टर भी उतरने लगेगा। हैलीपेड बनाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में चल रही है।
5540 करोड़ की लागत से बन रहा अस्पताल -
पटना का यह मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल देश का पहला सरकारी अस्पताल होगा जिसकी छत पर हैलीपेड बनाया जा रहा है। इस भवन को भूकंपरोधी भी बनाया गया है।
5462 हैं बेड की संख्या -
इस सरकारी अस्पताल के निर्माण पर जहाँ 5540 करोड़ रूपए खर्च होंगे, वहीं इस अस्पताल में बिस्तरों की संख्या 5462 होगी। इस अस्पताल का निर्माण कार्य तीन चरणों में हो रहा है। पहले चरण का काम तेजी चल रहा है।
इमरजेंसी और आईसीयू में होंगे 500-500 बेड -
इस भवन की छत पर एयर एंबुलेंस उतरने के लिए हैलीपेड बनाया जा रहा है। इस हैलीपेड से मरीज को सीधे इमरजेंसी वार्ड में पहुँचाने की व्यवस्था की गई है। इमरजेंसी भवन के ऊपर ही हैलीपेड बनाया जा रहा है। इसके लिए अलग से लिफ्ट की व्यवस्था की गई है। अस्पताल की इमरजेंसी में 500 बेड की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही आईसीयू में भी 500 बिस्तरों की व्यवस्था की जा रही है।
सब राजधानी में हो ऐसे अस्पताल -
बिहार के पटना के इस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की यह ईमारत बनते-बनते ही सबका आकर्षण का केन्द्र बनते जा रही है। गंभीर रोगियों के लिए इस सरकारी अस्पताल में सब सुविधाएँ उपलब्ध की जा रही है। सामान्यतः यह देखा गया है कि निजी अस्पतालों में तो मरीजों के लिए सब सुविधा उपलब्ध रहती है, किन्तु सरकारी अस्पतालों में हर सुविधा उपलब्ध नहीं रहती है। किन्तु पटना के इस सरकारी अस्पताल में गंभीर मरीजों के लिए हर तरह की सुविधा उपलब्ध की जा रही है। ऐसे अस्पताल देश के हर राज्य की राजधानी और बड़े शहरों में होना ही चाहिए। इससे गंभीर रोगियों को अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
-------- ००० --------