कलेक्टर श्री सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक 18 दिसंबर को
उज्जैन- कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार 18 दिसंबर को जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में दोपहर 01:30 बजे से किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अशोक कुमार पटेल ने जिले के समस्त कार्यकम अधिकारी एवं नोडल अधिकारियों तथा एनएचएम सलाहकारों व कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि उनके कार्यकम संबंधी अद्यतन रिपोर्ट के साथ समीक्षा बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।