टीबी मुक्त भारत को लेकर चल रहा अभियान, 100 दिवसीय निःक्षय अभियान के तहत जिलों शिविरों का आयोजन
उज्जैन - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. अशोक कुमार पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की मंशानुरूप 2025 तक भारत को टी.बी. मुक्त बनाए जाने के उददेश्य को दृष्टिगत रखते हुए 100 दिवसीय निःक्षय शिविर अभियान का आयोजन किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत भारत सरकार द्वारा देश के 347 हाई प्रियॉरटी जिलों में 07 दिसम्बर-2024 से 24 मार्च-2025 तक 100 दिवसीय निःक्षय शिविर अभियान प्रारंभ किया गया है। इसी क्रम में प्रदेश के 23 जिलों में अभियान के रूप में निःक्षय शिविर का आयोजन किया जाना है। निःक्षय शिविर अभियान का मुख्य उद्देश्य क्षय रोगियों की पहचान हेतु अधिकतम स्क्रीनिंग तथा टीबी नोटिफिकेशन किया जाना, 3500 प्रति लाख जनसंख्या की मान से प्रीसूमेटिव टीबी टेस्टिंग करना, जिसमें 85 प्रतिशत से अधिक अपफ्रंट नॉट टेस्टिंग किया जाना, 100 प्रतिशत क्षय रोगियों की एनपीवाय का लाभ दिया जाना, साथ ही शत-प्रतिशत क्षय रोगियों की सहमति प्राप्त की जाकर अधिक से अधिक निःक्षय मित्र बनाए जाकर टीबी मरीजों को फूड बास्केट का वितरण किया जाना और अधिकाधिक ग्राम पंचायतों का टी.बी. मुक्त ग्राम पंचायत प्रमाणीकरण करना है।