top header advertisement
Home - उज्जैन << शनिवार को समस्त झोन कार्यालयों में किया नेशनल लोक अदालत शिविर का आयोजन बड़ी संख्या में कर दाता पहुंचे कर जमा करने, सांय 6 बजे तक प्राप्त हुआ 1.50 करोड़ से अधिक का संपत्तिकर एवं 22.50 लाख का जलकर

शनिवार को समस्त झोन कार्यालयों में किया नेशनल लोक अदालत शिविर का आयोजन बड़ी संख्या में कर दाता पहुंचे कर जमा करने, सांय 6 बजे तक प्राप्त हुआ 1.50 करोड़ से अधिक का संपत्तिकर एवं 22.50 लाख का जलकर


उज्जैन- शासन निर्देशानुसार शनिवार को नगर निगम द्वारा समस्त झोन कार्यालयों में सम्पत्तिकर एवं जलकर जमा किए जाने हेतु शिविर का आयोजन  किया जाकर बकाया सम्पत्तिकर जमा कराने पर दी जा रही विशेष छुट का लाभ संपत्तिकर दाताओं को दिया गया।  बड़ी संख्या में करदाताओं द्वारा झोन कार्यालयों पर पहुंच कर अपना बकाया संपत्ति जाकर कर नेशनल लोक अदालत अंतर्गत बकाया संपत्तिकर पर लगने वाले अधिभार पर दी जा रही विशेष छूट का लाभ प्राप्त किया गया। सायं 6 बजे तक समस्त झोन कार्यालय अंतर्गत 1.50 करोड़ से अधिक का संपत्तिकर जमा हुआ, इसके साथ ही जलकर के रूप में 22.50 लाख रुपए प्राप्त हुए। संपत्तिकर एवं जलकर जमा किए जाने की कार्यवाही निरंतर जारी है।

Leave a reply