नर्मदा भक्त रामकन्या की अनोखी साधना -कीर्ति राणा वरिष्ठ पत्रकार
कही-सुनी कीर्ति राणा वरिष्ठ पत्रकार
नर्मदा भक्त रामकन्या की अनोखी साधना
खरगोन जिले की कसरावद तहसील के नावड़ातोड़ी घाट स्थित शालिवाहन मंदिर पर 50 वर्षीय रामकन्या यादव 27 अक्टूबर से अनोखी कठोर साधना कर रही हैं, इसका समापन 41 दिन बाद होगा। रामकन्या देवास जिले के चापड़ा गांव की रहने वाली हैं।वो दो बार 3500 किमी लंबी नर्मदा परिक्रमा पैदल कर चुकी हैं।बाकावां से सिर पर जो शिवलिंग धारण कर लाई थी उस पर सूर्योदय से सूर्यास्त तक पूरे समय नर्मदा जल से अभिषेक करती हैं, भोजन के नाम पर एक समय बिल्वपत्र के पांच पत्ते और दो बार नर्मदा का जल ग्रहण करती हैं।
——
अपने काम से नंबर बढ़ाते सीईओ
विकास प्राधिकरण के सीईओ आरपी अहिरवार इंदौर से भोपाल तक अपने काम से नंबर बढ़वाते जा रहे हैं।सीएम मोहन यादव द्वारा इंदौर में हाल ही में लोकार्पित फ्लाय ओवर में कुछ तो समय से पहले ही पूर्ण कर लिये गये।खजराना ओवरब्रिज की दूसरी भुजा भी 15 दिसंबर को लोकार्पित हो जाएगी। कुमेड़ी में इंटर स्टेट बस अड्डा (आईएसबीटी) लोकार्पित करने संभवत: सीएम 15 दिसंबर को आ सकते हैं।प्रदेश के इस पहले पूर्णत: वातानुकूलित बस स्टैंड से इविप्रा के काम को प्रदेश में तो सराहा जाएगा ही मप्र सरकार की उपलब्धियों में भी वृद्धि होना ही है। इतने सारे काम को अंजाम देने वाले अहिरवार की अगली पोस्टिंग जिला पंचायत सीईओ या कलेक्टर के रूप में जहां भी हो उनके ये सारे काम मनपसंद पोस्टिंग की राह भी आसान करेंगे ही।
—-
झोपड़े में ’तंबूरा रिकार्डिंग स्टूडियो’
आदिवासी युवक दीपक चरपेटा को भजन गाने का शौक है।उसने सोचा कि इंदौर में इन भजनों की रिकार्डिंग करा ली जाए। प्रोफेशनल स्टूडियो में रिकॉर्डिंग की कीमत सुनी तो निराश होकर लौट गया। संकल्प ले लिया कि खुद का स्टूडियो बनाऊंगा, 2018 से छह साल तक मजदूरी करते हुए पैसा बचाया और स्टूडियो के लिये जरूरी सामान खरीदता रहा और रतलाम जिले के शिवगढ़ के पास स्थित कांगसी गांव में एक कच्चे-पक्के झोपड़ी नुमा घर में ‘तंबूरा स्टूडियो’ बना डाला। स्टूडियो में लोकगीतों, आदिवासी कलाकारों के म्यूजिक एलबम और बड़े लोक कलाकारों के गानों की रिकॉर्डिंग होने से उनका इंदौर-मुंबई आदि बड़े शहरों में जाने का खर्च बच रहा है।खास बात यह भी है कि दीपक ने सारे इक्विपमेंट खुद ही इंस्टॉल किए हैं।
——
महापौर का ये परफार्मेंस तो ठीक है
इंदौर के महापौर के रूप में पुष्यमित्र भार्गव के परफार्मेंस को लेकर सारा शहर एकमत हो यह जरूरी नहीं लेकिन एक पारिवारिक विवाह समारोह में ‘कहां गयो चिलम-तंबाकू को डब्बा…’ लोकगीत पर उनका ऊर्जा से भरपूर डांस का वीडियो वॉयरल हुआ है उसे जिसने भी देखा, उनके इस परफार्मेंस की तो तारीफ ही की है।एक विवाह समारोह में पहुंचे महापौर को उनके डांस की बधाई दी गई तो उनका कहना था अगले साल से मैं बुकिंग शुरु करने वाला हूं। कैसा मनोहारी दृश्य होगा जब कैलाश विजयवर्गीय, जीतू पटवारी गाएंगे, रमेश मेंदोला ताल-ताली में तालमेल बैठाएंगे और इन मित्रों के साथ पुष्यमित्र थिरकते हुए सबको लुभाएंगे।
——
अब डॉ अलावा झाबुआ के प्रभारी
कांग्रेस ने अब विधायक डॉ हीरालाल अलावा को झाबुआ जिले का प्रभारी बना दिया है।झाबुआ-रतलाम क्षेत्र में बाप (भारतीय आदिवासी पार्टी) के बढ़ते प्रभाव से निपटने के लिये डॉ अलावा की यह नियुक्ति इस बात का भी संकेत है कि पिता कांतिलाल और पुत्र डॉ विक्रांत ‘बाप’ का प्रभाव कम कर पाने में उतने प्रभावी साबित नहीं हुए हैं।
—-
उपलब्धि पर उपलब्धि…!
वीडी शर्मा को भाजपा का शुभंकर यूं ही नहीं कहा जाता। पिछली बार 28 सीटें और इस बार पूरी 29 सीटों पर भाजपा की जीत के बाद संगठन स्तर पर भी 65 हजार में से 55 हजार बूथों पर समितियों का निर्वाचन के साथ ही सदस्यता महापर्व में एक करोड़ 72 वलाख नये सदस्य बनाने का इतिहास भी उनकी अध्यक्षता में ही रचा गया है।सब कुछ ठीकठाक रहा तो जनवरी तक पर्देश भाजपा को उनकी जगह दूसरा अध्यक्ष मिल जाएगा।
—-
रात गई बात गई
नरोत्तम मिश्रा चुनाव क्या हारे, गृहमंत्री रहते उनके द्वारा की गई घोषणाओं पर अमल करना भी जरूरी नहीं रहा।नरोत्तम मिश्रा ने तब खरगोन के टंट्या मामा चौराहे के समीप पुलिस चौकी स्थापना की स्वीकृति दी थी, जिला प्रशासन ने वह जमीन सुरक्षित कर दी थी। अब उसी जमीन पर जिला प्रशासन ने कंपोजिट शराब दुकान लगाने की मंजूरी दे दी।भाजपा जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण इंगले, नपा अध्यक्ष छाया जोशी और दो वार्डों के लोगों ने इस निर्णय के विरोध में धरना-प्रदर्शन भी किया लेकिन जिला प्रशासन ने इस आंदोलन को भी गंभीरता से नहीं लिया है।
——
उन पर नारियल इन पर मोबाइल
तब होली पर कथावाचक पं प्रदीप मिश्रा ने सीहोर में गैर निकाली थी। रंगबिरंगे लोगों की भीड़ से घिरे पं प्रदीप मिश्रा पर किसी ने फूल के साथ नारियल भी निशाना लगाकर फेंका था। इसकी चोंट से उनका सिर भन्ना गया था।
अभी बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री सनातन हिंदू पदयात्रा पर निकले थे।इन पर पहले किसी ने फूलों के साथ मोबाइल फेंका, फिर कहीं पर कांच के टुकड़े बरसा दिये।उनकी पदयात्रा में भाजपा नेता मनोज तिवारी, कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला, अभिनेता संजय दत्त जैसे सितारे आकर्षण रहे हों उस पदयात्रा में ऐसी घटनाएं तो साथ चल रहे श्रद्धालुओं को भड़काने वाली ही कही जा सकती है।
—-
चलो बुलावा आया है
वैष्णो देवी दर्शन को जाने वाले-खासकर इंदौर के-यात्रियों को तो खुशी ही होगी कि महू-इंदौर-कटरा तक हर दिन चलने वाली मालवा एक्सप्रेस नये साल से श्रीनगर तक जाने लगेगी। जाहिर है कई यात्री अब श्रीनगर घूमने की प्लॉनिंग भी बना सकते हैं।वैसे भी ये गाड़ी रात भर कटरा में खड़ी रहती थी।
—-
टेटवाल की तारीफ करें या निंदा
मप्र के कौशल विकास व रोजगार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेटवाल उज्जैन जिले के प्रभारी भी हैं।टेटवाल ने राजगढ़ के मऊ गांव में कार्यक्रम के दौरान अजान की आवाज सुनते ही अपना भाषण रोक दिया। यही नहीं उन्होंने कलमा भी पढ़ा। वीडियो में ‘ला इलाहा इलल्लाह मुहम्मदुर रसूलुल्लाह' कहते नजर आ रहे हैं और इसका मतलब भी समझा रहे हैं।बाद में उन्होंने नसीहत भी दी है अगर हम मुस्लिम धर्म का सम्मान करते हैं तो मुस्लिम भी गोमाता, गंगा, सनातन धर्म के मान बिंदुओं का सम्मान करें।भाजपा नेताओं को समझ नहीं आ रहा है कि टेटवाल के इस अंदाज की तारीफ करें या आलोचना
——-
5 करोड़ का ऑफर मिला था !
विजयपुर उपचुनाव में कद्दावर नेता रामनिवास रावत को हरा कर जीते कांग्रेस विधायक मुकेश मल्होत्रा पहली बार भोपाल पहुंचे तो नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने उनका मुंह मीठा कराया। मीडिया से चर्चा में मल्होत्रा ने यह खुलासा भी किया कि चुनाव के दौरान ही क्षेत्र के दो पुलिस अधिकारियों ने पहले धमकाया फिर भाजपा प्रत्याशी रावत की तरफ से उन्हें 5 करोड़ का ऑफर दिया था लेकिन वो टिके रहे, बिके नहीं।मल्होत्रा ने यह भी स्वीकारा कि 2018 के लोकसभा चुनाव के दौरान वो भाजपा में शामिल हुए जरूर थे लेकिन रावत ने जब भाजपा ज्वाइन कर ली तो एक दिन बाद ही वे वापस कांग्रेस में आ गए थे।
—-
ये चश्मा कुछ अलग है
आईआईटी कॉलेज इंदौर ने एक खास तरह का चश्मा ईजाद किया है जो ग्लोबल वार्मिंग और तेज धूप के दौरान बड़ी राहत देगा। खाड़ी देशों से लेकर रेगिस्तान वाले इलाकों और गर्म मौसम वाले देशों में यह चश्मा धूम मचा सकता है।
आईआईटी इंदौर के भौतिकी विभाग के प्रोफेसर राजेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने एक फ्लेक्जिबल चश्मे का प्रोटोटाइप विकसित किया है। ये नए चश्मे इलेक्ट्रोक्रोमिक कलर मॉड्यूलेशन टेक्निक सिस्टम का उपयोग करके इंफ्रारेड हीट को फ़िल्टर कर सकते हैं, जो उन्हें छोटे विद्युत प्रवाह की प्रतिक्रिया में अपनी गर्मी-अवरोधक क्षमता को समायोजित करने की अनुमति देता है।विशेष सामग्रियों को एकीकृत करके, यह उपकरण मात्र एक सेकेण्ड में अपना मोड बदल सकता है, जिससे यह अपनी तरह का सबसे तेज उपकरण बन जाता है। इस चश्मे का लेंस नीले और मैजेंटा के बीच रंग बदलता है, जिससे इसकी सक्रिय ऊष्मा-फ़िल्टरिंग अवस्था का क्लियर सिग्नल मिलता है। प्रोटोटाइप इतना लचीला है और इसे मोड़ा या घुमाया भी जा सकता है।
—-
कौन हरेगा हरविंदर सिंह की पीड़ा ?
मप्र राज्य शिक्षा केन्द्र के संचालक-आईएएस हरविंदरसिंह का दर्द समझने को मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और स्कूली शिक्षा मंत्री भी तैयार नहीं है।अब उन्होंने विभागीय पत्र लिख कर अवगत कराया है कि अवकाश के दिन भी मुझे उच्चाधिकारियों को अपेक्षित जानकारी देनी होती है लेकिन अधीनस्थ अपना मोबाइल ही बंद रखते हैं, फ़ोन अटेंड नहीं करते हैं।हरविंदर सिंह के इस पत्र से यह भी समझा जा सकता है कि नवाचार और गुड गवर्नेस जैसे शब्द हाथी के दिखाने के दांत साबित हो रहे हैं। व्यवस्था में सुधार करने पर सरकार भले ही दिमाग ना दौड़ाए हरविंदर सिंह को तो किसी कोने में बैठाने की उदारता जरूर दिखा सकती है।
——
जिला कोर्ट में नये साल में 102 दिन छुट्टी
मप्र उच्च न्यायालय रजिस्ट्रार जनरल ने जिला न्याय पालिका के लिए नए वर्ष की जो प्रस्तावित अवकाश की सूची जारी कर दी है । उसके अनुसार प्रथम और तृतीय शनिवार को अवकाश रहेगा। पहले जिला कोर्ट में महीने में केवल एक शनिवार को ही अवकाश रहता था। ग्रीष्मकालीन अवकाश 19 मई से 13 जून तक रहेगा। शीतकालीन 24 से 31 दिसंबर रहेगा। वर्ष के 365 दिन में से 102 दिन जिला कोर्ट में छुट्टियां रहेगी।
——