परिवार के लिए आप पूरी दुनिया हैं -सतीश जोशी, वरिष्ठ पत्रकार, इन्दौर
आलेख
परिवार के लिए आप पूरी दुनिया हैं
-सतीश जोशी, वरिष्ठ पत्रकार, इन्दौर
अगर किसी देश को भ्रष्टाचार मुक्त होना है और सुंदर दिमाग से सुंदर सा देश बनाना है, तो तीन प्रमुख सामाजिक सदस्य हैं जो बदलाव ला सकते हैं। वे पिता, माता और गुरु हैं।
मैं कभी भी सपने देखना बंद नहीं करूंगा कि एक हम एक असली परिवार बन सकते हैं, हम सब एक साथ हंस रहे हैं और बात कर रहे हैं, प्यार कर रहे हैं और समझ रहे हैं,अतीत को नहीं बल्कि भविष्य को देख रहे हैं।
परिवार का मतलब है कि किसी को भी पीछे छूटा नहीं जाता या भुलाया नहीं गया।परिवार का प्यार और दोस्तों की प्रशंसा धन और अधिकार से कहीं ज्यादा जरूरी है।परिवार कोई जरूरी चीज नहीं है। इसमें सब कुछ प्यार सम्मान सुरक्षा और अपनापन होना चाहिए।
दुनिया में परिवार का होना खुशकिस्मती की बात है। परिवार के बिना इस दुनिया में हर आदमी अकेला है।दुनिया के लिए आप सिर्फ एक व्यक्ति हैं, लेकिन अपने परिवार के लिए आप पूरी दुनिया हैं। परिवार के साथ हर खुशी दुगनी होती है। परिवार से बढ़कर कोई दौलत नहीं।
पिता से बड़ा कोई सलाह देने वाला नहीं होता। माँ के साये से बड़ी कोई दुनिया नहीं।भाई से अच्छा कोई साथी नहीं होता। बहन से बड़ा शुभचिंतक कोई नहीं। इसलिए परिवार से बढ़कर कोई जीवन नहीं है।
एक परिवार ही होता है हमारी सारी कमियों के साथ हमें अपनाता है।जो दूर होकर भी पास होती हैं वो परिवार ही तो है जो सभी की खास होती है। जीत जाएं या हार जाएं इंसान की ख्वाहिश होती है कि अपने परिवार के पास जाए। दुनिया में सबसे जरूरी और अहम तोहफा परिवार और प्यार है जो सबको मिलता है।
परिवार के साथ घर जाकर अच्छा खाना खाने और आराम करने से अच्छा और कुछ नहीं है। हमारे लिए, परिवार का मतलब एक-दूसरे के गले में हाथ डालना और साथ रहना है।अगर आपके पास परिवार और प्यार है। दोनों का होना आपकी सबसे बड़ी खुशनसीबी है।
एक परिवार होने का मतलब है कि आप किसी बहुत ही अद्भुत चीज का हिस्सा हैं। इसका मतलब है कि आप प्यार करेंगे और जीवन भर आपको प्यार मिलेगा।