पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ ने 177 बांद्रा (पश्चिम) से बीजेपी के उम्मीदवार एडवोकेट आशीष शेलार और महाराष्ट्र के सभी भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन का किया ऐलान:- इरफान अहमद
पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ ने 177 बांद्रा (पश्चिम) से बीजेपी के उम्मीदवार एडवोकेट आशीष शेलार और महाराष्ट्र के सभी भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन का किया ऐलान:- इरफान अहमद
नई दिल्ली:-18 नवंबर 2024 (संवाददाता)
देशभर में पसमांदा मुस्लिम समाज के लिए काम कर रही राष्ट्रवादी संस्था के मुख्य संरक्षक एवं विस्तारक इरफान अहमद साहब ने विधानसभा चुनाव महाराष्ट्र मैं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी और मुंबई महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट आशीष शेलार को पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ पंजीकृत की तरफ से समर्थन पत्र देकर सभी बीजेपी के प्रत्याशियों के लिए बढ़ चढ़ कर वोट करने का आश्वासन दिया !! पत्रकार वार्ता में इरफान अहमद साहब ने बताया कि मोदी सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं से देश के समूचे पसमांदा मुस्लिम समाज को योजनाओं का लाभ मिल रहा है जिसके कारण पसमांदा मुस्लिम समाज का उत्थान हुआ है !! पिछले 60-65 वर्षों में कांग्रेस ने पसमांदा मुस्लिम समाज को गुमराह कर वोट प्राप्त कर सत्ता प्राप्त की, परंतु पसमांदा मुस्लिम समाज को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा !! 2014 से देश में मोदी जी सरकार की योजनाओं से चौमुखी विकास एवं महाराष्ट्र की महायुति गठबंधन सरकार ने मुस्लिम समाज के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं चलाईं और पसमांदा मुस्लिम समाज को मुख्यधरा से जोड़ने का कार्य किया है !! बांद्रा वेस्ट से भाजपा के प्रत्याशी आशीष शेलार के पक्ष में पसमांदा मुस्लिम समाज के मध्य जाकर वोट करने की अपील की !!
महाराष्ट्र में पसमांदा मुस्लिम समुदाय जो कि मुस्लिम आबादी का 80 प्रतिशत है बीजेपी को वोट देगा !! प्रेस कांफ्रेंस में महाराष्ट्र प्रभारी एवं भाजापा में विभिन्न पदों पर और सरकार में रहे पूर्व मंत्री हाजी हैदर आज़म, राष्ट्रीय अध्यक्ष एहसान अब्बासी और संस्था के प्रवक्ता राज़िक फ़र्शीवाला क़ुरैशी ने भारतीय जनता पार्टी को हर तरह से पूर्ण समर्थन देने का भरोसा दिया है !!