मध्य प्रदेश वफ्फ बोर्ड अब नवाचार के लिए जाना जाएगा : डा.सनवर पटेल अध्यक्ष वफ्फ बोर्ड
मध्य प्रदेश वफ्फ बोर्ड अब नवाचार के लिए जाना जाएगा : डा.सनवर पटेल अध्यक्ष वफ्फ बोर्ड
वफ्फ बोर्ड का निर्णय,ड्राप आउट से रोकने हेतू 32 मेघावी जरुरत मंद मुस्लिम बच्चो 10-10 हजार के अनुदान राशि के चेक दिए गए
प्रदेश के जबलपुर की 30 छात्राओं एव 02 छात्रों को म. प्र. वक्फ बोर्ड की शिक्षा निति (पढ़ो - पढ़ाओ , राष्ट्र निर्माण में भागीदारी बनो ) के तहत दिए चेक दिए गये
बोर्ड की शिक्षा नीति को मिली नई दिशा...
मध्यप्रदेश राज्य वक्फ बोर्ड के अधीन जबलपुर जिले की वक्फ कमेटियों द्वारा आयोजित
(स्कॉलरशिप वितरण समारोह वर्ष 2024-25)
देश में प्रथम बार म.प्र. राज्य वक्फ बोर्ड द्वारा शिक्षा नीति (पढ़ो पढ़ाओ एवं राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनो) बनाई गई।
• शिक्षा नीति के अंतर्गत प्रत्येक वक्फ की कुल आय का 50 प्रतिशत राशि शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप के रूप में दिये जाने हेतु सभी प्रबंध समितियों को आदेशित किया गया|
• बोर्ड आदेश के पालन में जबलपुर जिले की प्रबंध कमेटियों द्वारा विधिवत इशतेहार ( विज्ञापन )एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसार-प्रचार कर स्कॉलरशिप हेतु आवेदन दिनांक 28-09-2024 को आमंत्रित किये गये।
• जिला स्तरीय मेरिट के आधार पर, भौतिक सत्यापन के पश्चात् प्राप्त आवेदनों में से 32 छात्र-छात्राओं को 10-10 हजार रूपये उनकी इंस्टिटयूट को बैंकिंग के माध्यम से स्कॉलरशिप दी गई।
24 अक्तूबर, 2024 स्कॉलरशिप वितरण वर्ष 2024-25 के अवसर पर मध्यप्रदेश राज्य वक़्फ बोर्ड के अधीन जबलपुर जिले की वक्फ कमेटियों द्वारा अंजुमन इस्लामिया मढ़ाताल जबलपुर के 148वे स्थापना दिवस के रंगारंग समारोह में वितरित की गई ।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं केबिनेट मंत्री दर्जा जनाब डॉ. सनवर पटेल साहब ने समारोह की अध्यक्षता की।
अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल ने अपने उद्बोधन में स्कॉलरशिप वितरण हेतु मेरिट के आधार पर विभिन्न श्रेणियों के चयनित 30 छात्राओं एवं 02 छात्रों को मुबारकबाद देते हुए शिक्षा के क्षेत्र में और आगे बढ़ने के लिये प्रोत्साहित किया।
श्री पटेल ने यह भी बताया कि वक्फ जायदादों की कुल आमदनी का 93 प्रतिशत संबंधित मुतवल्लियों एवं प्रबंध समितियों के पास ही रहती है, इस आय को सही उपयोग करने के लिये मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड ने पुरे प्रदेश शिक्षा नीति(पढ़ो-पढ़ाओ एवं राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनो) के अंतर्गत आय का 50 प्रतिशत केवल शिक्षा पर खर्च करने हेतु सर्कुलर जारी किया है। इससे समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेघावी छात्रों को ड्राप आउट से रोका जा सकेगा , समाज में जागरूकता आएगी एवं समाज शिक्षित होकर राष्ट्र निर्माण में सहयोगी बन सकेगा।
पटेल ने बताया की जबलपुर में स्कॉलरशिप वितरण हेतु दिनांक 28.09.2024 को विधिवत रूप से समाचार पत्रों में इश्तहार के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किये गए जिसकी अंतिम तिथी 12.10.2024 निर्धारित की गई थी उसके उपरांत पैंपलेट एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार भी किया गया जिसमें केवल 11वीं के छात्र-छात्राओं से 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर आवेदन आमंत्रित किये गये। पारदर्शी प्रक्रिया अपनाकर तथा मैरिट के आधार पर भौतिक सत्यापन के पश्चात छात्रों की इंस्टिटयूट के लिए बैंकिंग के माध्यम से 32 अभ्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान की गई। समारोह के मौके पर भारतीय जनता पार्टी जबलपुर के जिला अध्यक्ष श्री प्रभात साहू,भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री अखिलेश जैन , व्यापारी प्रकोष्ट के अध्यक्ष शरद अग्रवाल जी , भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एस.के. मुददीन , म0प्र0 वक़्फ बोर्ड के सदस्य श्री अहद उल्ला उसमानी , अंजुमन के अध्यक्ष अनवर अन्नू भाई , पूर्व पार्षद डॉ रिज़वान अंसारी , अल्पसंख्यक मोर्चा नगर अध्यक्ष उवेस अंसारी, प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा सुश्री रोज़ीना कुरैशी सहित वक्ताओं ने शिक्षा नीति को समाज के कमजोर वर्ग की मदद करने वाली योजना बताते हुए निति की सराहना की।
जिला वक्फ कमेटी जबलपुर के अध्यक्ष श्री शमसुल हसन, श्री कमर अली, अध्यक्ष वक्फ कब्रस्तान गलगला, मो. आरिफ खान अध्यक्ष वक्फ जामा मस्जिद जहांगीराबाद, श्री अनवारूल वहीद अध्यक्ष वक्फ दखनी मुसाफिरखाना, श्री अब्दुल शफीक़ कुरैशी अध्यक्ष वक्फ जामा मस्जिद व कब्रस्तान सदर बाजार जबलपुर का शिक्षा नीति (पढ़ो पढ़ाओ एवं राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनो) के अंतर्गत स्कालरशिप में उल्लेखनीय योगदान रहा।