top header advertisement
Home - उज्जैन << मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर बनी कार्ययोजना

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर बनी कार्ययोजना


उज्जैन- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर शिप्रा नदी में निरंतर जल
प्रवाह के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाई गई है। सिंहस्थ के उद्देश्य से शिप्रा में निरंतर जल प्रवाह रहे,
इसके लिए बैराजों के निर्माण के कार्य हाथ में लिए जाएंगे। कान्ह नदी के व्यपवर्तन से प्रदूषण को रोका जा
सकेगा। शिप्रा नदी पर श्रद्धालुओं के लिए स्नान सुविधा के उद्देश्य से सुविधाजनक घाटों का निर्माण होगा।
घाटों के निर्माण में लगने वाले पत्थर और अन्य सामग्री का चयन भी विशेषज्ञों द्वारा किया जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस संबंध में संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों और अभियंताओं को आवश्यक
अध्ययन और शोध के बाद कार्ययोजना के क्रियान्वयन के निर्देश दिए हैं।

Leave a reply