मुहर्रम के जुलूस में पुलिसकर्मियों सहित कई लोग दबे- वीडियो:लोगों को निकालने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया
उज्जैन में मोहर्रम के जुलूस के दौरान तेजी बड़े साहब को ला रहे मुस्लिम समाज के लोगों का अचानक नियंत्रण बिगड़ गया। जिससे बड़े साहब के निचे मुस्लिम समाज के करीब आधा दर्जन युवक दब गए। इस दौरान सुरक्षा में चल रही पुलिस के भी तीन जवान दब गए और वहां रखे पुलिस बेरिकेट्स पर जा गिरे। इसके बाद भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को हल्का लाठी चार्ज करना पड़ा। हालाँकि घटना में किसी को ज्यादा चोंट नहीं आई है।
उज्जैन में मोहर्रम के दौरान बुधवार रात का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें कमरी मार्ग से गीता कॉलोनी के लिए जा रहे जुलूस में बड़ी संख्या में समाजजन दिखाई दे रहे है। इस दौरान खजूर वाली मस्जिद के सामने बड़े साहब प्रतीकात्मक घोड़ा एक ओर झुक गया, पीछे से दौड़ते आ रहे लोग एक-दूसरे पर गिरे। इनको बचाने के चक्कर में पुलिसकर्मी भी चपेट में आकर दब गए। पुलिस ने दबे हुए लोगों को निकालने के लिए हल्का लाठीचार्ज कर भीड़ में दबे लोगों को उठाया। घटना में उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि दो तीन पुलिसकर्मी और कुछ मुस्लिम समाज के लोग दबे थे। किसी को भी गंभीर चोंट नहीं आई है।
मंगलवार रात से शुरू हुआ मोहर्रम का जुलूस बुधवार सुबह 11 बजे तक गोपाल मंदिर पहुंचा था। गीता कॉलोनी के बड़े साब के इमाम बाड़े से तड़के निकलने वाला जुलूस निकास चौराहा, नई सड़क. फव्वारा चौक. दौलत गंज, तोपखाना,लोहे का पुल, गुदरी चौराहा, पटनी बाजार, गोपाल मंदिर, कमरी मार्ग, खजूर वाली मस्जिद होते हुए इमाम बाड़े पर खत्म हुआ। जुलूस के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रही। जुलूस में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल भी तैनात रहा।