शासन की योजनाआंे का लाभ हितग्राहियों को मिले - मा.मुख्यमंत्री जनसंवाद शिविर कर शुभांरभ कर नागरिकों से किया संवाद
उज्जैन- उज्जैन विकास का ऐजेंडा निरंतर जारी रहेगा, शासकीय योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों को सुगमता से उपलब्ध कराना राज्य शासन का मुख्य उद्देश्य है जन समस्याओं का निराकरण भी संवेदनशीलता के साथ बिना विलम्ब के किया जाये।
यह बात मंगलवार को मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री मा. डॉ मोहन यादव ने विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत जन संवाद शिविर का शुभारंभ करते हुए उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए कही। आस्था गार्डन में आयोजित मुख्यमंत्री जनसंवाद शिविर को सम्बोधित करते हुए आपने कहा कि राज्य शासन की जन कल्याणकारी और हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ प्रदान करने तथा मूलभूत सुविधाआंे से सम्बन्धित समस्याओं का वार्ड और पंचायत स्तर पर निराकरण करने के उद्देश्य से जनसंवाद शिविर आयोजित किया गया है। मुख्यमंत्री डा. यादव उज्जैन के जन संवाद शिविर को समत्व भवन भोपाल से विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्बोधित कर रहे थे ।