रविवार से मध्यप्रदेश में 55 प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस को प्रारंभ किया गया है
भोपाल- रविवार से मध्यप्रदेश में 55 प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस को प्रारंभ किया गया है। मध्यप्रदेश के कॉलेजों में स्टूडेंट्स अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से लेकर वेद पुराण तक की शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इंदौर के श्री अटल बिहारी वाजपेयी आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज से इसका शुभारंभ किया। रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में 55 जिलों में पीएम एक्सीलेंस कॉलेजों को शुरू किया गया है।