चीन हर महीने बना रहा 8 परमाणु हथियार, आखिर क्यों कर रहा ये तैयारी, भारत-पाकिस्तान से आगे या पीछे?
नई दिल्ली. यूक्रेन युद्ध से दुनिया अभी उबर भी नहीं पाई थी कि अमेरिकी रिसर्च इंस्टीट्यूट की एक रिपोर्ट ने और डराने वाला खुलासा कर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ने परमाणु हथियार बनाने की स्पीड बढ़ा दी है. बीते एक साल में उसने 90 परमाणु हथियार तैयार कर लिए, हर महीने लगभग 8 न्यूक्लियर वारहेड बना रहा है. दुनिया इस बात से डरी हुई है कि ताइवान को छोड़कर और कहीं भी चीन के लिए उस तरह की चुनौती नहीं है, फिर अचानक उसने परमाणु हथियार बनाने स्पीड इतनी तेज क्यों कर दी है. इस रिपोर्ट से अमेरिका और यूरोपीय देशों के कान खड़े हो गए हैं. कहीं, चीन तीसरे विश्वयुद्ध की तैयारी तो नहीं कर रहा.
स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टिट्यूट की इयर बुक 2024 में दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, साल 2023 में चीन के पास महज 410 वॉरहेड थे, लेकिन बीते एक साल में यह बढ़कर 500 तक पहुंच गया. दुनिया के 9 परमाणु संपन्न देशों में चीन अब सबसे तेजी से अपने परमाणु जखीरे को बढ़ाने वाला देश बन गया है. इस वक्त चीन, रूस और अमेरिका के बाद तीसरा देश है जिसके पास सबसे ज्यादा न्यूक्लियर वॉरहेड हैं. रिपोर्ट बताती है कि पूरी दुनिया में जनवरी तक तकरीबन 12121 वॉरहेड मौजूद हैं, जो धरती पर महाविनाश ला सकते हैं. रूस के पास सबसे ज्यादा 5580, अमेरिका के पास 5044 और फिर चीन के पास 500 वारहेड हैं. इसके बाद फ्रांस के पास 290, ब्रिटेन के पास 225 और फिर भारत के पास 172 हैं. जो कि पिछले साल तक 164 हुआ करते थे. जो पाकिस्तान न्यूक्लियर वॉर हेड के मामले में भारत से आगे हुआ करता था, अब इस रिपोर्ट के मुताबिक, वह