top header advertisement
Home - उज्जैन << गढ़कालिका मंदिर में रिकॉडतोड़ कुमकुम पूजा सात दिनों में 1530 पूजा से 382500 रुपए की आय

गढ़कालिका मंदिर में रिकॉडतोड़ कुमकुम पूजा सात दिनों में 1530 पूजा से 382500 रुपए की आय


उज्जैन- गढ़कालिका मंदिर में इस हफ्ते रिकॉर्डतोड़ कुमकुम पूजा हुई है। सात दिनों के अंदर 1530 कुमकुम पूजा हुई जिससे मंदिर समिति को 3 लाख 82 हजार 500 रुपए की आय हुई है। 

मंदिर समिति के प्रबंधक मूलचंद जाटवा ने बताया गढ़कालिका मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु कुमकुम पूजा कराते हैं। इसके लिए मंदिर समिति से शासकीय रसीद काटाना होती है। इस बार 5 मई से 11 मई के बीच मंदिर की शासकीय पुजारी महंत करिश्मा नाथ की बैठक के दौरान रिकॉर्डतोड़ 1530 कुमकुम पूजा हुई है। इसके पहले तक एक हफ्ते में मात्र 240 कुमकुम पूजा ही होने का रिकॉर्ड दर्ज था। समिति को पूजा की रसीद से 3 लाख 82 हजार 500 रुपए की रिकॉर्डतोड़ आय भी हुई है।

Leave a reply