top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी 3 बजे तक 63.37 प्रतिशत मतदान

उज्जैन लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी 3 बजे तक 63.37 प्रतिशत मतदान


लोकसभा चुनाव के चौथे और मध्यप्रदेश के अंतिम चरण में सोमवार को वोटिंग शुरू हो गई है। सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा।

प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला सोमवार को ईवीएम में बंद हो जाएगा। मतदान के लिए आलोट विधानसभा क्षेत्र में 253 मतदान केंद्र पर मतदाता अपने मत का उपयोग कर सकेंगे।

रविवार को सुबह 6:00 बजे से शासकीय भगत सिंह महाविद्यालय जावरा में सहायक रिटर्न अधिकारी सुनील कुमार जायसवाल की उपस्थिति में मतदान दल को ईवीएम एवं मतदान सामग्रियां वितरित की गई।

सामग्रियां लेकर मतदान दल अपने-अपने केंद्रों पर पहुंच गया है। दोनों ही राजनीतिक दलों के प्रचार-प्रसार का शोर तो थम गया है, लेकिन अब सोमवार को जनता की बारी है। जनता किस प्रत्याशी को मत देकर देश की सर्वोच्च संस्था में भेजती है। सुबह 7 बजे से मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लाइन देखी जा रहा है। उज्जैन लोकसभा सीट के आलोट विधानसभा क्षेत्र में दोपहर 3 बजे तक 63.37 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें 75425 पुरुषों ने और 66374 महिलाओं ने वोट किया। अन्य के वोट की संख्या 9 रही।

Leave a reply