जिला अस्पताल प्रशासन ने निर्वाचन ड्यूटी में लगे डॉक्टर्स द्वारा मतदान केंद्रों पर स्वास्थ्य व्यवस्था बनायें रखेंगे
उज्जैन- जिला अस्पताल प्रशासन ने निर्वाचन ड्यूटी में लगे डॉक्टर्स द्वारा मतदान केंद्रों पर स्वास्थ्य व्यवस्था बनायें रखेंगे। अस्पताल में आधे से भी कम डॉक्टर्स होने पर व्यवस्था बनाए रखने के लिए पहले ही तैयारियां कर ली गई है। चुनाव डयूटी में आये कर्मचारियों को गर्मी के कारण के बीमार होने पर प्रत्येक मतदान केंद्र में प्राथमिक उपचार सेवा मिलेगी।