व्यापारी की हत्या उसकी पत्नी और भांजी ने करवाई
उज्जैन- उज्जैन जूनासोमवारियां में हुई एक व्यापारी की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। उज्जैन में शनिवार को सुबह हुई व्यापारी मिश्रिलाल राठौर की हत्या के मामले में पुलिस ने एक दिन बाद रविवार को खुलासा कर दिया है। व्यापारी की हत्या उसकी पत्नी और भांजी ने करवाई थी। दोनों ने एक परिचित को 5 लाख रुपये में हत्या करने की सुपारी दी गई थी। परिचित ने एक बदमाश से 2 लाख रुपए में हत्या करवाना तय किया था। पुलिस ने मृतक की पत्नी, भांजी और परिचत को हिरासत में लिया है।