कलेक्टर ने विधानसभा उज्जैन उत्तर , उज्जैन दक्षिण और महिदपुर के बूथ अवेयरनेस ग्रुप की बैठक ली
उज्जैन- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह ने गुरूवार को
उज्जैन उत्तर, उज्जैन दक्षिण और महिदपुर के बूथ अवेयरनेस ग्रुप की बैठक ली। इस बैठक में
विधानसभा क्षेत्र उज्जैन उत्तर और दक्षिण के बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्य शामिल हुए। कलेक्टर ने
इस अवसर पर कहा कि लोकसभा निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत उज्जैन संसदीय क्षेत्र में आगामी 13
मई को निर्वाचन सम्पन्न होना है। बूथ अवेयरनेस ग्रुप के समस्त सदस्य जैसे- बीएलओ,
आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ता, सचिव, जीआरएस व नगरीय निकाय के अमले, सभी ने प्रयास किये हैं
कि अधिक से अधिक पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में आ सकें।