13 मई मतदान वाले दिन नगर निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्रों पर नगर निगम द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही है
उज्जैन- 13 मई मतदान वाले दिन नगर निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले 490 से अधिक मतदान केंद्रों पर नगर निगम द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही है। स्मार्ट सिटी कार्यालय में आयुक्त आशीष पाठक द्वारा निर्वाचन व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों के साथ मतदान केंद्रों पर की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा किए जाने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक की गई।