भैरवगढ़ क्षेत्र की शिप्रा नदी पुलिया के पास युवक के साथ 4 लोगों ने मारपीट की
उज्जैन- एक व्यक्ति के साथ 4 लोगों ने मारपीट कर उसे घायल कर दिया। हेलावाड़ी जांसापुरा निवासी 21 वर्षीय उमर पिता आजम खान के साथ कुणाल उर्फ डोरेमोन और उसके 3 साथियों द्वारा शिप्रा नदी की पुलिया के पास मारपीट की गई। उमर ने मारपीट होने का शिकायती आवेदन दिया है। शिकायती आवेदन मिलने के बाद मामले में जांच की जा रही है।