इस्कॉन मंदिर स्थित भगवान के श्री विग्रहों को ग्रीष्म ऋतु की उष्णता से राहत दिलाने के लिए चंदन का लेप लगाकर शीतलता प्रदान की
उज्जैन- इस्कॉन मंदिर स्थित भगवान के श्री विग्रहों को ग्रीष्म ऋतु की उष्णता से राहत दिलाने के लिए चंदन का लेप लगाकर शीतलता प्रदान की गई। इसके कारण दर्शन आरती के समय में परिवर्तन किया गया है। दर्शन आरती का समय 10 से 13 मई तक सुबह 7.30 की जगह 8.30 बजे होगा।