7 से 8 महिनों में महाकाल मंदिर परिसर में लगभग 1000 साल पुराना शिव मंदिर फिर से बनेगा
उज्जैन- 7 से 8 महिनों में महाकाल मंदिर परिसर में लगभग 1000 साल पुराना शिव मंदिर फिर से बनेगा। परमारकालीन यह शिव मंदिर 2021 में महाकाल मंदिर में निर्माण कार्य के दौरान खुदाई में निकला था। मध्यप्रदेश पुरातत्व विभाग ने खुदाई की। इसके बाद अवशेष को संग्रहित किया गया है। मंदिर 7 से 8 महीने में बनकर तैयार होगा।