मतदान के लिए प्रोत्साहित करने का संकल्प लिया
खंडेलवाल वैश्य पंचायत के निर्वाचन में अग्रणी संत सुंदरदास पैनल ने चिंतामण गणेश मंदिर में श्री गणेश का पूजन अर्चन कर चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने व अन्य को भी प्रोत्साहित करने का संकल्प लिया। 13 मई तक सोशल मीडिया और व्यक्तिगत भेंट के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति मतदान करें, ऐसा संकल्प लिया। पैनल के सेवादार ओमप्रकाश माचीवाल, गोविंद खंडेलवाल सांवेर वाले, अनिल सामरिया, राजेंद्र झालानी, गुलशन नाटानी आिद मौजूद थे।