लगातार तीसरे दिन बारिश से भीगा शहर
मई में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के असर से शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन भी बारिश से शहर भीग गया। दिन में तेज धूप निकली लेकिन शाम को शहर के अधिकांश इलाकों में करीब एक घंटे तक मध्यम से तेज बारिश हुई। मौसम विभाग ने शनिवार को भी तेज हवा चलने के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को दोपहर तक तेज धूप खिली रही। दिनभर 6 से 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने के बावजूद लोग तेज धूप और गर्मी से परेशान होते रहे।
हालांकि बीते 24 घंटों के भीतर दिन के तापमान में केवल 0.1 डिग्री सेल्सियस की मामूली वृद्धि हुई। दिन का अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य औसत तापमान से 1.1 डिग्री सेल्सियस अधिक है। शाम करीब 4.30 बजे से शहर में घने बादल छाने के साथ तेज हवा चलना शुरू हो गई। इसके बाद इंदौर रोड, देवास रोड, आगर रोड सहित शहर के अन्य इलाकों में हल्की बारिश शुरू हो गई। लगभग एक घंटे तक मध्यम से तेज बारिश का दौर चलता रहा। इसके पहले बुधवार और गुरुवार को भी शहर में शाम के समय बारिश हुई थी।
इधर, बारिश के बाद रात में गर्मी के साथ उमस बढ़ गई। रात में तापमान 2.9 डिग्री सेल्सियस बढ़ने से पूरी रात गर्मी और उमस से लोग जूझते रहे। गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य औसत तापमान से 3.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है।
मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ चक्रवातीय परिसंचरण मध्यप्रदेश और आसपास के क्षेत्रों के ऊपर मध्य समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर सक्रिय है। इसके असर से आगामी 13 मई तक उज्जैन जिले में कहीं-कहीं हल्की, मध्यम और तेज बारिश होने का पूर्वानुमान है। बारिश आते ही लोग ऐसे टेंट में पहुंचे। एक तरफ जहां लोग गर्मी और उमस से जूझ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ शहर के कई इलाकों में शुक्रवार को बार-बार बिजली गुल होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई।
सुबह ऋषिनगर, मुनिनगर, महानंदानगर, सेठीनगर, मक्सी रोड, नानाखेड़ा, फ्रीगंज सहित कई इलाकों में करीब एक घंटे से ज्यादा समय तक बिजली गुल रही। इसके बाद भी दिन में लगभग 8 से 10 बार बिजली आती-जाती रही। शाम को बारिश के दौरान भी कई इलाकों में आधे घंटे से ज्यादा बिजली गुल रही। कुछ उपभोक्ता मक्सी रोड और ज्योतिनगर कार्यालय पर शिकायत लेकर पहुंचे तो कर्मचारियों ने कहा 1912 नंबर पर कॉल कर शिकायत करो। इसके बाद चलेंगे। लोग कॉल करते रहे लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुए। मौके पर उपस्थित कर्मचारी केवल तेज हवा चलने से फॉल्ट होने का हवाला देकर शिकायतकर्ताओं को वापस भेजते रहे।