top header advertisement
Home - उज्जैन << CM ने मणिशंकर अय्यर से कहा पाकिस्तान जाकर चुनाव लड़ो

CM ने मणिशंकर अय्यर से कहा पाकिस्तान जाकर चुनाव लड़ो


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को उज्जैन में रोड शो करने के लिए पहुंचे। वे तय समय से करीब दो घंटे देरी उज्जैन पहुंचे यहाँ आते ही उन्होंने परशुराम यात्रा में भाग लेकर अनिल फिरोजिया के लिए प्रचार रथ पर सवार हो गए। सीएम के साथ रोड शो में रथ पर सुरेश पचौरी बीजेपी प्रत्याशी अनिल फिरोजिया महापौर मुकेश टटवाल, सहित एक अन्य गाडी में पूर्व मंत्री पारस जैन भी शामिल रहे। इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओ और सामाजिक संगठन ने सीएम का रोड में स्वागत किया।

सीएम का रोड चोबीस खम्बा माता मंदिर से शुरू हुआ जो की गुदरी चौराहा, पटनी बाजार, गोपाल मंदिर, छत्री चौक होते हुए कंठाल चौराहे पर ख़त्म हुआ यहाँ पर रथ पर से सीएम ने सभा का संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी महाकाल के सबसे बड़े भक्त है,मोदी जी के लिए वोटो की बरसात होने वाली है। चुनावी दौर में कैसे कैसे बयान आते है,एक मुहावरा है की रस्सी जल गई बल नहीं गया,मणिशंकर अय्यर को पाकिस्तान इतना पसंद है तो पाकिस्तान जाकर चुनाव लड़ो,ये बदलते दौर का हिंदुस्तान है। सुरेश पचौरी ने भी सीएम यादव की तारीफ़ की उन्होंने कहा की डॉ यादव महाकाल का बेटा है। अनिल फिरोजिया को ऐतिहासिक मतों से विजय बनाना है। मोहन जी जब दिल्ली जाए तो कह सके की उज्जैन में ऐतिहासिक दर्ज हुई है। सीएम शुक्रवार रात उज्जैन में रहेंगे।

Leave a reply